आसान काम करना सबसे मुश्किल है!

अभी हाल ही मैंने 18 घंटे का Ultimate Finance Wisdom सेमिनार अटेंड किया था उसमें कुछ ऐसी बातें पता चली जो दिमाग से परे थी, हमें investment की बहुत सारी नॉलेज मिली, उनमें से एक टॉपिक तो ऐसा भी था जिसमें ये पता चला कि सबसे गरीब इंसान भी लाखोंपति बन सकता है, उसका नाम था SIP investment जो सिर्फ 500/M रुपये से शुरू होती है और 30 साल में आपको लाखों रुपये का मुनाफा देती है, 

अब ये सुनने के बाद मै मन ही मन सोचने लगा कि पैसा बनाना इतना ही आसान है तो सब लोग क्यों नही बना पाते... उसी वक़्त उस टीचर ने इस सवाल का जवाब दिया, जवाब ये था कि इस दुनिया में आसान काम करना सबसे मुश्किल है जैसे कि...

आसान काम करना सबसे मुश्किल है

आसान काम करना सबसे मुश्किल है


सबको पता है कि सवेरे जल्दी उठना अच्छी बात है इसके अनगिनत फायदे होते है लेकिन फिर भी 90% लोग नही उठते लेकिन क्यों? क्या सुबह उठना मुश्किल है? बिलकुल नही सिर्फ अपने अलार्म को बंद और आँखों को खोलना है इतना सिंपल है फिर भी लोग नही कर पाते, क्योंकि आसान काम करना सबसे मुश्किल है,

सबको पता है कि सिर्फ एक सेब खाने से आपको कभी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नही पड़ती लेकिन फिर भी लोग नही खाते इसलिए नही क्योंकि उनके पास पैसे नही इसलिए क्योंकि ये आसान है, अब कुछ लोग हमारी तरह होंगे जिनके पास पैसे नही होंगे लेकिन दूध लेने के पैसे तो होंगे ही क्योंकि internet प्लान से सस्ता दूध मिलता है,लेकिन फिर भी हम दूध नही पीते क्योंकि हमें उसमे से बदबू आती है, इसलिए कहते है कि आसान काम करना सबसे मुश्किल है,

ये पंक्ति तो बच्चे बच्चों को पता है कि Health is your wealth और उसके लिए हमें डेली कम से कम 15 मिनट योगा या एकसरसाइज करनी चाहिए, सिर्फ 15 मिनट कितना आसान है लेकिन फिर भी हम नही करते क्योंकि आसान काम करना सबसे मुश्किल है,

पढ़ाई और खेल दोनो आसान है, दोनो का जिक्र एक साथ करना इसलिए जरूरी है क्योंकि दोनो बराबर होना जरूरी है और दोनो आसान है इसमें पहाड़ तोड़ने जितनी या फिर खेत में हल चलाने जितनी महेनत नही करनी पड़ती लेकिन फिर भी हम इससे बहुत दूर भागते है क्योंकि आसान काम करना सबसे मुश्किल है,

इसी तरह गुस्से को काबू करना, हमेशा प्रतिष्ठा परंपरा और सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन में रहना, अच्छा बोलना, सुनना, देखना सब कुछ आसान है लेकिन हम ये नही कर पाते क्योंकि आसान काम करना सबसे मुश्किल है, 

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...