ये बातें हमें पता होनी चाहिए!

ये बात तो सबको पता है कि पैसा मरने के बाद काम नही आने वाला लेकिन ये बात हमें पता होनी चाहिए कि जीते जीते बहुत काम आने वाला है क्योंकि लाखों रुपए लेकर ये बोलने वाले संत की पैसो की पीछे मत भागो वो ये बात बोलना भुल गए क्योंकि उनको कही और भी भाषण देने जाना था लेकिन हमें ये बात पता होनी चाहिए।

अब पैसा कितना कमाना है उसकी मात्रा हर इंसान की अलग अलग है क्योंकि बहुत पैसा कमाने के बाद आपको भी रतन टाटा, अजित प्रेमजी, बिल गेट्स, वारेन बफ़ेट जैसे लोगों की तरह दान ही करना पड़ेगा और उसमें कोई बुराई भी नही इसलिए हमें ये पता होना चाहिए कि कितना पैसा कमाना है, 

ये बातें हमें पता होनी चाहिए!
ये बातें हमें पता होनी चाहिए!

जब हम दस साल के होते है तब हमें लगता है कि मेरे पापा सब जानते है, जब बीस के होते है तब लगता है कि मेरे पापा कुछ नही जानते लेकिन जब तीस के हो जाते है तब पता चलता है कि मेरे पापा तो सब कुछ जानते थे, अब ये बात मुझे और वो जो अभी तीस के नही हुए उसको शायद समझ मे नही आएगी लेकिन हमें ये पता होना चाहिए कि मेरे पापा सब जानते है, 

हमें ये पता होना चाहिए कि नौकरी करने से हम कभी भूखे नही रहेंगे लेकिन उसके साथ ये भी पता होना चाहिए कि नौकरी करने से हम कभी अपने सपने भी साकार नही कर पायेंगे, उन लोगो की बात अलग है जो अपने सपने की फील्ड में ही जॉब करते है, 

ये बातें हमें पता होनी चाहिए!

हमें ये बात पता होनी चाहिए कि नौकरी में दी गई सैलरी हमारे काम करने के लिए नही लेकिन हमारे ख़ुद के सपने भूल कर उस कंपनी के सपने को बड़ा करने के लिए दी जाती है और ये बात हमें पता होनी चाहिए।

अब सबसे आख़िर में हमें ये भी पता होना चाहिए कि हमें कुछ नही पता, ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि हम कभी किसी टॉपिक को लेकर कभी भी किसी के साथ बहस ना करें, बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपने आप का परिचय करवाते वक़्त बोलते है कि मै इस सब्जेक्ट का स्टूडेंट हु और आज से मैं आपको वह सब सिखाऊंगा जो मैंने आज तक सीखा है, इसलिए हमें ये तो पता होना ही चाहिए कि हमें कुछ नही पता, 

और भी बहुत कुछ है जो हमें पता होना चाहिए जैसे जैसे मुझे पता चलता जाएगा, मै यहा एडिट करता जाऊँगा,

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...