Sport's is not just a GAME
ये जो लोग बोलते है ना कि क्या फर्क पड़ता है कौन जीतेगा हमें थोड़ी कुछ मिलेगा या फिर सब औरत और बुजुर्गों का फेवरिट डायलॉग की वो क्या तुम्हें पैसा दे जायेगे जो इतना हंगामा मचा रहे हो, उन सबको ये नही पता कि भारत की GDP का 2 to 5% सिर्फ स्पोर्ट्स से आता है, अब दूसरा सवाल ये होगा कि हा तो उसका क्या?
उसका मतलब ये है कि अगर भारत पूरे साल में 100 रुपये कमाता है तो 2 से 5 रुपये तो सिर्फ स्पोर्ट्स वाले कमाकर देते है, अगर 100 करोड़ कमाता है तो 2 से 5 करोड़ तो स्पोर्ट वाले कमाकर देते है, अब भारत कितना कमाता है वो आंकड़े तो हर साल बदलते रहेंगे लेकिन उसमें से 2 से 5% हर साल स्पोर्ट्स से ही आते है, अब तीसरा सवाल ये होगा कि हा तो उसका भी क्या?
हमारा भारत हर साल का Education सेक्टर में हर साल 4 to 6% इन्वेस्ट करता है मतलब जो कमाई हम स्पोर्ट्स से करते है वो कमाई हम अपनी शिक्षा व्यवस्था में लगाते है और उसका फायदा लेता है कौन? उन्ही औरत और बुजुर्गों के बच्चे जो ऊपर बोल रहे थे कि वो क्या तुम्हें पैसा दे जाएगा,
इसलिए अगली बार किसी क्रिकेटर को सिक्सर मारते, फुटबॉलर को गोल मारते देखो तो बोलना की अरे वाह!
क्योंकि sport's is not just a game it's part of economy
बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सिख...
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me