बड़ा इंसान कौन है ?

इस विषय पर लिखने से पहले मैंने ऐसे ही गूगल पर सर्च किया कि दुनिया का सबसे बड़ा इंसान कौन है, सामने रिजल्ट आया एलोन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेस्ट, मार्क जुकरबर्ग, ये सब बड़े है इसमें कौन संदेह नही क्योंकि इसमें से हर किसी से अपने अपने क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है जो अतुल्य है लेकिन एक और भी इंसान है जो सबदे बाद है लेकिन उसको जानते बहुत कम लोग है, 

इस दुनिया में कुछ बड़ा करने के लिए हजारों काम है लेकिन हर काम को आप जिंदगी भर करते रहोगें फिर भी उसमें सबसे बड़े पायदान पर नही पहोच सकते क्योंकि कोई न कोई शख्स इस दुनिया ऐसा होगा जो आपसे एक कदम आगे चल गया होगा। फिर भी एक काम है जिसको करने के बाद इस दुनिया का हर इंसान बड़ा इंसान बन सकता है, 

दुनिया का सबसे बड़ा इंसान कैसे बने।

अब हर कोई बन सकता है इसका मतलब तरीका सबसे आसान होगा और ये बात तो हैम सबको पहले से ही पता है कि दुनिया के वह सारे तरीके जो हमे अच्छी जिंदगी दे सकते है वह सब आसान है लेकिन उसको करना मुश्किल है जैसे कि सुबह जल्दी उठना आसान है लेकिन उसका अपनाना मुश्किल है, बस वैसे ही ये तरीका भी आसान है लेकिन इसको जिंदगी भी उतारना बहुत थोड़ा बहुत मुश्किल है, 

बड़ा इंसान वह है 
जो अपने पास बैठे इंसान को 
कभी छोटा महसूस ना होने दे,

कुछ पक्तियां ऐसी होती है जो दिमाग को सोचने पर मजबूर कर दे... बस उन्ही में से एक ये है जो आज मुझसे टकरा गई, इंस्ट्राग्राम की रील्स को स्क्रोल करते करते मुझे ये अदभूत शिक्षा प्राप्त हुई,

अब सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि ऐसा क्या करे कि पास वाले इंसान को छोटा महसूस ना हो क्योंकि देखा जाए तो सबसे कठिन काम तो यही है, क्योंकि हर इंसान की सोच पर हमारा नियंत्रण नही है, जैसे कि अगर आप सिर्फ 2 हजार भी सामने वाले से ज्यादा कमाते है तो भी वो आपको अलग नजरिये से देखेगा, 

अब ऐसा क्या करे कि लोगो को हमसे ईर्षा ना हो, इसका जवाब भी हम सबको पता है कि जब हमारा जन्म हुआ था तब भगवान ने हमे चोरी, मक्कारी, जुठ, हिंसा... कुछ नही सिखाया सिवाय ईर्षा के, तभी तो छोटा बच्चा भी दूसरे के हाथ खिलौना देखकर रोने लगता है, कुछ लोग बोलते हैं कि ईर्षा करना भगवान ने इसलिए सिखाया ताकि हम अपने आप की ग्रोथ करते रहे,

सब मिलाकर सवाल यही पर रुक गया की ऐसा क्या करे कि लोगो को हमसे ईर्षा ना हो, सोचिए... मेरे लिए भी सोचिए। अगर मुझे कुछ पता चला तो मैं यहां आकर एडिट कर दूँगा।

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख।