What is joy of giving in hindi
अगर आपके पास कुछ ऐसी चीज़ है जो आपकी जरूरत से ज्यादा है तो आप उसे उन्हें बाट दो जिन्हें उनकी जरूरत है, यही पंक्ति अंग्रेजी में संदीप महेश्वरी के यूट्यूब चेंनल पर बरसो से लगी हुई थी लेकिन अब नही है, अब उसने टैग लाइन बदल दी क्योंकि ________ ही संसार का नियम है,
If you have something that is more than you need, give it to those who need it,
सबसे पहला सवाल दिमाग में ये आता है कि इसका फायदा क्या है क्योंकि बिना फ़ायदे के हम थोड़ी कुछ करेंगे, अगर सचमें देखा जाए तो ऐसा करने के बाद आपको बदलेमें कोई छोटी मोटी चीज़ तो मिलने वाली नही है बस सुकून और खुशी मिलेगी जीसके लिए तो हम हर वक़्त भागते रहते है,
क्या सबूत है कि ऐसा करने से हमें ख़ुशी मिलेगी, इसमे भी देखा जाए तो कोई सबूत नही है लेकिन गवाह लाखों है और वह गवाह भी वो लोग है जिनकी गिनती करोड़ो में की जाती है इसलिए फंडा तो सही है कि अगर आपके पास कुछ ऐसी चीज़ है जो आपकी जरूरत से ज्यादा है तो आप उसे उन्हें बाट दो जिन्हें उनकी जरूरत है,
मैंने ये डायलॉग तारक मेहता की अंजली से सुना था, बहुत अच्छी सोच है इसलिए अमल करना चाहिए और बोल भी वो इंसान रहा है जो खुद अमल करता है,
एक गालिब की बहुत अच्छी पक्तियां थी जो अभी मुझे टूटी फूटी याद आ रही है कि मैं लगा रहा पूरी उम्र खुशियां ढूढने में, अंत आया तो पता चला कि खुश तो वह है जो खुशियां बाट रहे थे।
बस यही है मेरी ज़िंदगी की आज की सीख...
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me