here i have a beautiful motivational story on long lasting relationship in hindi, long lasting relationship story by gopal das, secret of long lasting relationship, 

Motivational story on long lasting relationship in Hindi


हर इंसान को अपने बोस से ये कहने में झिझक होती है की बोस हमारी सैलेरी बढ़ा दो क्योंकि हर कोई नटुकाका जैसा नहीं होता जो सीधे सीधे जेठालाल से सैलरी की बात करें, 

long lasting relationship story by gopal das


long lasting relationship story by gopal das

एक दिन एक पति ने अपनी पत्नी से कहा की आज तो में बोस से अपनी पगार के बारेमें बात करके रहूँगा, पति ऑफिस गया और बड़ी महेनत इकठा कर के अपने बोस की केबिन में गया अपनी पगार के बारेमें बात करने के लिए, भाग्य से बोस ने उनकी पगार बढ़ा भी दी, 

पति बहुत खुश हुआ और एक फ्लावर का गुलदस्ता लेकर अपने घर आया, वहा उसने देखा की उसकी पत्नी ने पूरा घर सजाकर रखा था, टेबल पर कैंडल जल रही थी और बहुत सारी अलग अलग खाने की आइटम भी रखी हुई थी, पति को लगा की किसी ऑफिस के साथी ने फ़ोन करके बता दिया होगा, 

पति किचन में गया और अपनी पति को ये बातें बताई और वापस जाकर खाने के डायनिंग टेबल में बैठ गया, वहाँ पर उसने एक पत्र देखा और पढ़ना शुरू किया जिसमें लिखा था “मुझे पता था की तुम्हें अपनी महेनत का इनाम मिलेगा तुम्हारी सैलरी बढ़ेगी, ये सब खाना सजावट के जरिए मैं तुम्हें बताना चाहती हु की मैं तुमसे कितना प्यार करती हु" 

पत्नी किचन से आई और अपने पति को खाना परोसा, जैसे ही वह किचन की और जाने लगी उनकी एप्रोन से एक पत्र गिर गया, पति ने उसे उठाया तो उसमे लिखा था “चिंता मत कीजिए क्योंकि अगर आपकी सैलरी नहीं भी बढ़ी फिर भी आप बहुत ज्यादा डिज़र्व करते है, ये खाना, सजावट का बस इतना मतलब है की मैं आपसे बहुत प्यार करती हु मेरा प्यार आपकी सैलरी पर निर्भर नहीं करता"

secret of long lasting relationship


पूरी तरह से स्वीकार करना बिना किसी कंडीसन के साथ ऐसे रिश्ते ज्यादा वक़्त तक टिकते है, अगर पूरी दुनिया हमारे ख़िलाफ़ हो जाये लेकिन एक इंसान है जिसे हमारी ऊपर विश्वास है भरोसा है और जिसे हमारी कामयाबी से कोई लेना देना नहीं है तो हम वहा पहोच सकते है जहा हमें पहोचना है, 

सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो ये है की ऐसे लोग मिलते कहा है, कभी कभी ऐसा लगता है की ऐसे लोग होते भी है या नहीं और ऐसा होना जायज है क्योंकि वक़्त ही ऐसा चल रहा है लेकिन फिर भी हमें ऐसे लोग मिल सकते है लेकिन उसके लिए हमें अपने आसपास देखना पड़ेगा क्योंकि टीवी और बहार की दुनिया में ऐसे लोग तो है लेकिन आपके लिए नहीं है, 

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...