Mindset is everything | story of 1983 world cup

West indies ने 1974 का वर्ल्ड कप जीता और 1979 का वर्ल्ड कप भी, 1983 में सब टीम को पराजित करते हुए वेस्टइंडीज इंडिया के सामने फाइनल में पहोची। इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 183 का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा, अब उन दिनों वेस्टइंडीज महान टीम कहलाती थी क्योंकि दसक से सारे वर्ल्ड कप वही जित रही थी, 

वेस्टइंडीज की पारी शुरू हुई, सबसे पहला बल्लेबाज रिचर्ड आया जो उस वक़्त का खुंखार खेलाडी था उसने देखा की लक्ष्य बहुत छोटा है और टीम भी मामूली इसके सामने क्या वक़्त बर्बाद करना इसलिए आते ही 13 गेंदों में 8 चौके लगाये, उस वक़्त के हमारे कैप्टन कपिल देव को भी नहीं छोड़ा। 

कुछ वक़्त बाद मैच पलट गई जब कपिल देव ने रिचर्ड का कैच पकड़ा और वैसे भी मैच तब तक कुछ नहीं कहलाता जब तब पलट नहीं जाता। रिचर्ड की विकेट के बाद पूरी वेस्टइंडीज 139 पर ऑलआउट हो गई और इंडिया वर्ल्ड कप जित गया। अब यहाँ तक तो सबको पता है लेकिन इसके बाद जो हुआ वो सबसे खतरनाक था। 


Mindset is everything | story of 1983 world cup

जैसे ही वेस्टइंडीज जैसी टीम इंडिया के सामने हारी उनकी नींद उड़ गई, उन्हें कुछ समझमे नहीं आ रहा था की हम इंडिया से कैसे हार गए, अब अपनी नींद को वापस लाने के लिए वेस्टइंडीज ने BCCI से कहा की हमारे साथ 5 ODI और 6 टेस्ट खेलोगे और BCCI मना भी कैसे करता क्योंकि अभी अभी इंडिया वर्ल्ड कप जीती थी। 

कुछ वक़्त बाद वेस्टइंडीज के सारे खेलाडी इंडिया में आये और ODI शुरू हुआ, ODI के सारे मैच वेस्टइंडीज जित गई अब 6 टेस्ट की बारी आई, पहला टेस्ट 3 दिन में ख़तम करके वेस्टइंडीज जित गई, अब वेस्टइंडीज ने पूरी दुनिया को बता दिया की चैम्पियन तो वही है और इंडिया तुक्के से वर्ल्ड कप जीत गया, 

अगले टेस्ट से पहले मनोविज्ञान की counseling करवाई गई जिसमे सबसे पहला नंबर सुनील गावस्कर का था, सुनील गावस्कर को पता नहीं उस मनोविज्ञानिक ने क्या कहा लेकिन अगले मैच में पहली ही ओवर में 4 चौके मारे सुनील गावस्कर ने, 

लंच से पहले गावस्कर ने 107 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गई उस वक़्त बस एक चीज़ बदल गया और वो है mindset, उस मैच में ना इंडिया जीती ना वेस्टइंडीज, उसके बाद सिर्फ एक टेस्ट वेस्टइंडीज जीती, 

WEST INDIES IN INDIA ODI SERIES, 1983

Full scorecards https://m.cricbuzz.com/cricket-series/506/west-indies-in-india-odi-series-1983/matches

WEST INDIES IN INDIA TEST SERIES, 1983


उसके वक़्त के बाद इंडिया क्रिकेट पूरी तरह बदल गया और आज इंडिया टीम दुनिया की सबसे ज्यादा शक्तिशाली टीमों में से है, mindset बदलते ही सब कुछ बदल जाता है, 2011 के वर्ल्ड कप को जिताने वाले कप्तान धोनी भी mindset को सबसे ज्यादा महत्व देते है और आज के कप्तान विराट तो कहते है की मैच को जितने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है एक अच्छा mindset और जिस तरह हम अपनी बॉडी को फिट रखते है वैसे ही mindset भी सेट होना चाहिए, 

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...