Manushi chhillar speech on mother in miss world 2017
आख़री बार भारत की मानुषी चिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और जब उन्हें फाइनल में एक सवाल पूछा गया और आज mother's day के अवसर पर मुझे वही जवाब याद आ रहा है, सवाल ये था कि दुनिया का कौनसा प्रोफेशनल सबसे ज्यादा पैसा डिज़र्व करता है तब उन्होंने कहा था कि दुनिया मे सबसे ज्यादा पैसा माँ डिज़र्व करती है और पैसा तो बहुत छोटी चीज़ है,
हमारे देश में पूरा दिन घर का काम करने वाली एक हाउसवाइफ के काम की कोई चर्चा ही नही करता है, इतना ही नही उनके काम को कोई काम ही नही कहता, जब हम पर सारा काम आता है तब हमें अहेसास होता है और हर बार की तरह तब देर हो जाती है,
हमारे अडोस पड़ोस में एक ऐसी मा होगी जो अपने बच्चे को पूरा दिन संभालती है अगर हम कुछ दिन उस मा को ऑब्जर्व करने जाए तो हमे पता चलेगा कि उस मा को इस बात की सैलरी मिलनी चाहिए,
आपको पता है दुनिया में सबसे ज्यादा दर्द किसकी वजह से होता है, तलवार की घाव से, रेल के पटरियों के निचे आने से, फाँसी खाते वक़्त, बिच्छु काटने पर, कुत्ते के काटने पर...
ऐसी चीज़े जिसमें इंसान को सबसे ज्यादा दर्द होता है उसमे पहले नंबर पर आता है आग में जलने ने और दूसरे नंबर पर आता है उस माँ का नाम जो अपने बच्चे को जनम दे रही होती है,
शायद इसलिए शैलेश लोढ़ा कहते है की मैंने कभी माँ के ऊपर कविता लिखी ही नहीं क्योंकि दुनिया की किसी भी कलम में इतनी ताकत ही नहीं है की वह माँ पर कुछ लिख सके,
बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me