Amazing fact about Bill Gates in Hindi | Great people Thoughts 


अभी हाल ही में कुछ ऐसी बाते पता चली जो सच लगती नहीं लेकिन इधर उधर से रिसर्च करके पता चला की सच है, सब उन लोगो की बाते है जिन्हें हर इंसान फॉलो करता है और सबसे के सब चौकाने वाली बाते है, 

4 Amezing story on Bill Gates in Hindi 

Amazing fact about bill gates in Hindi | great people thoughts


बिल गेट्स की बेटी एक दिन होटल में खाना खाने गई, जब वापस अपने घर जा रही थी तब उसने वैटर को 500 डॉलर टिप दिया जो तक़रीबन 35 हजार के आसपास होता है, एक दिन उसी होटल में बिल गेट्स भी खाना खाने गए लेकिन उन्होंने उस वैटर को 5 डॉलर टिप दिया जो 350 रुपये के बराबर था, 

अब वैटर दोनों बार एक ही क्यों थे वो तो मुझे नहीं पता लेकिन इतना पता है की जब वैटर ने बिल गेट्स से पूछा की आपकी बेटी ने 500 डॉलर टिप दी लेकिन आपने सिर्फ 5 डॉलर क्यों? तब बिल गेट्स ने जो जवाब दिया वो हमारे काम का है, बिल गेट्स ने कहा की मेरी बेटी इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बेटी है इसलिए उसने 500 डॉलर दिए और में आज भी एक साधारण स्कूल के मास्टर का बेटा हु, 

बिल गेट्स जो 13 साल तब दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना रहा उसने कभी अपने आपको दुनिया का सबसे अमीर आदमी नहीं समझा क्योंकि जब बचपन में उनके पास अख़बार खरीदने के पैसे नहीं थे तब अक्सर एक अख़बार वाला उसे मुफ़्त में अख़बार दे दिया करता था।

जब बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने तब उसे उस अख़बार वाले की याद आई और वह उसके पास गए और कहा की आज में दुनिया का सबसे अमीर आदमी हु बताव में तुम्हारे लिए क्या कर सकता हु तब उस दुकानदार ने कहा की मैंने तुम्हारी तब मदद की थी जब मेरे पास कुछ नहीं था और तुम मेरी तब मदद कर रहे हो जब तुम्हारे पास सब कुछ है इसलिए तुमसे ज्यादा अमीर तो में हु, बस यही बात बिल गेट्स को छु गई और इसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी किया था। 

एक बात तो ऐसी है जो वाकई गजब है जिस पर भरोसा करना नामुमकिन है लेकिन बात सच है, एक बार बिल गेट्स को किसी रिपोर्टर ने पूछा की आप इतने अमीर कैसे बने, आपके पास इतने सारे पैसे है इसकी क्या वजह है, तब बिल गेट्स ने एक चेक लिया उसमें साइन की और रिपोर्टर को कहा की जितनी चाहे उतनी रकम लिख दो,

अब इंटरव्यू लाइव था रिपोर्टर ने चेक लेने से मना कर दिया तब बिल गेट्स ने कहा की मेरी कामयाबी का सबसे पहला कारन यही है की में कभी opportunity को मिस नहीं करता जैसे अभी आपने की है, 

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख़...