What is the meaning of skill in hindi 

Skill का मतलब क्या है क्योंकि कुछ भी करने के लिए skill सबसे ज्यादा जरुरी है, पढ़ी हुई चीजें मार्केट में ज्यादा काम नहीं आती, वह सिर्फ हमारे दिमाग के विकास के लिए जरूरी होती है अगर अपने आपको दूसरों के सामने अलग साबित करना है तो उसके लिए skill ही सबसे ज्यादा काम आती है, सबसे पहले skill का मतलब क्या है,

Defination of skill

हर वह काम जो हर कोई नहीं कर सकता उसे skill कहते है

अगर हम पढाई लिखाई को ध्यान में रख कर बात करे तो mathematics, English और science हर कोई नहीं सीख सकता इसलिए ये सब सब्जेक्ट होते हुए भी स्किल में आते है, इंग्लिश एक भाषा है लेकिन फिर भी आप अगर इंग्लिश बोलना जानते हो तो आपके पास एक स्किल है लेकिन हमारे भारत में,

कहीं पर भी हम जॉब के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो वहां पर हमारी स्किल देखी जाती है, डिग्री को देखकर जो कंपनियां जॉब देती है वह कंपनियां अगले पांच साल बाद दिखने बंद हो जाती है और जो कंपनियां स्किल को महत्व देकर अपने एंप्लोई को पसंद करती है वह कंपनियां हमेशा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की तरह नंबर वन बन जाती है,

Benefits of skills in hindi

What is the meaning of skill in hindi

अभी कुछ सालों बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना आने वाला है अभी जो जमाना चल रहा है जिसमें आप मशीन देखते हैं वह सारी मशीन रिपीटेड वर्क को कर सकती है लेकिन  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद मशीन बहुत ज्यादा ताकतवर हो जायेगी और एक ही झटके के में करोडो लोगो की नोकरी खा जायेगी।

अगर हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़माने में भी बेरोजगार नहीं होना है तो हमें कुछ ऐसी स्किल सीखनी चाहिए जिसमे ह्यूमन ब्रेन का इस्तेमाल करना पड़ता हो क्योंकि इंसान चाहे जितनी मेहनत करले ह्यूमन ब्रेन से ज़्यादा ताकतवर चीज़ कभी नहीं बना सकता, 

यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...