today we will talk about law of karma meaning is hiindi and what is law of karma, law of karma story in hindi,
कर्म का चक्र क्या है | law of karma in hindi
एक लड़का रास्ते से यूं ही जा रहा था, अचानक उसकी आंखों ने बगीचे के पेड़ पर लटके हुए आम को देखा तो उसकी जीभ में पानी आ गया और उसके पैर उस आम की तरफ बढ़ने लगे, कुछ वक्त बाद वह उस आम के पेड़ के पास पहुंच गया और उसने अपने हाथों से उस आम को तोडा और अपने मुँह से खा लिया। अचानक वहां पर उस बगीचे का मालिक आया और उसने डंडा उस लड़के के पीठ में मार,
आम को देखा आँख ने, लालच आई जीभ में, आम के पास गए पैर, आम को तोड़ा हाथों ने, आम को खाया मुँह ने लेकिन डंडा पड़ा पीठ में फिर भी आंसू निकले आँख से क्योंकि आम को देखा आँख ने था, कर्म चक्र घूम कर वापस जरूर आता है।
law of karma story in hindi
एक बार एक बॉस बहुत गुस्से में था इसलिए उसने अपने मैनेजर को चांटा मार दिया अब मैनेजर अपने बॉस से कुछ कह तो नहीं सकता इसलिए उसने वह गुस्सा अपने घर जाकर अपनी बीवी पर उतारा और उसे एक चांटा मार दिया, अब उसकी बीवी को भी गुस्सा आया इसलिए उसने अपने बड़े बेटे को चांटा मार दिया, बड़े बेटे को गुस्सा आया तो उसने अपने छोटे भाई को चांटा मार दिया,
छोटा भाई बिचारा गुस्से के साथ घर से बहार निकला और उसने अपना गुस्सा एक कुत्ते के ऊपर निकाला और उसे लात मार दी, कुत्ता गुस्से के साथ इधर उधर दौड़ने लगा और उसने रस्ते पर चलते एक आदमी को काट लिया और वह आदमी वही बॉस था जिसनें अपना गुस्सा किसी और पर निकाला था।
ये तो सिर्फ दो उदाहरण थे इसके ढेरो उदहारण हमें अपने आसपास देखने मिलते है और अपनी ख़ुद की जिंदगी में भी देखने मिलते है बस हम उसे देख नहीं पाते और अगर दिख जाये तो अनदेखा कर देते है क्योंकि हमें ऐसा लगने लगा है की ये कलयुग है इसमें बुरे काम करने वाले ही अच्छी जिंदगी जीते है,
बात सही है की बुरे काम करने वाले अच्छी जिंदगी जीते है लेकिन सुकून की जिंदगी नहीं जीते, फर्क सिर्फ इतना है की सुकून की जिंदगी जीने वाले रात को बिस्तर में गिरते है एक घोर निंद्रा में चले जाते है और अच्छी जिंदगी जीने वाले अच्छी अच्छी महेंगी वाली दवाइया खा कर सोते है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me