here i have a short motivational stories in hindi with moral, short inspirational story in hindi, inspirational story for students in hindi.
शांति का असली मतलब क्या है | short motivational stories in hindi with moral
दुनिया के कोने कोने में से हजारों पेंटिंग कांटेक्ट में आए और वहां के जज ने उन हजारों पेंटिंग में से 100 पेंटिंग को पसंद किया और उसको अपनी आर्ट गैलरी में लगाया।
short inspirational story in hindi
सब लोगों की तलास उस एक पेंटिंग पर थी जिसे आज प्राइज मिलने वाला था। प्राइज इतना बढ़ा था की वहा पर मीडिया वाले और बहुत सारे और लोग भी आए हुए थे। सबकी रूचि ये जानने में थी की वह पेंटर कौन होगा और पेंटिंग कौनसी होगी, वहा पर लगी सारी पेंटिंग देखने लायक थी।
जब जज ने विनिंग पेंटिंग को घोषित किया तब सब लोग चकित हो गए और बौखलाने लगे क्योंकि वो तस्वीर ये थी।
इस पेंटिग को देखकर सबको लगा की शायद इस आर्ट गैलरी से कोई गलती हो गई है क्योंकि यह पेंटिंग किसी भी एंगल से शांति को नहीं दर्शाती है। जब सब लोगो ने मिलकर जज से इस बारेमे सवाल पीछे तब जज ने कहा की...
इस पेंटिंग में हर जगह तूफान है लेकिन उस खिड़की के पास खड़े उस बच्चे के मन में फिर भी शांति है क्योंकि शांति का सही मतलब किसी भी परिस्थिति में अंदर से शांत रहना है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me