Golden statement of vivek bindra in Hindi. Vivek bindra quotes images. Vivek bindra status in Hindi. Vivek bindra motivational quotes. Dr vivek bindra thoughts in Hindi. 

Golden statements of vivek bindra in Hindi

तकरीबन 300+ वीडियो देखे होगे सिर्फ उनके महान विचारों को ढूंढने के लिए वरना बिजनेस और मेरा कोई लेना देना नहीं है मुझे बिजनेस में कोई इंटरेस्ट नहीं है लेकिन लोगों की थॉट प्रोसेस जानना मुझे बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इससे जिंदगी आसान लगने लगती है, आगे जो होने वाला है उसका आभास अभी से हो जाता है। 

वैसे आज मेरे पास 5 स्क्रीन शॉट है जिसमें विवेक बिंद्रा जी के 5 थॉट्स लिखे हुए हैं जिसमें से सबसे पहला थॉट्स 100 थॉट्स के बराबर है। 

एक अच्छे टीचर की निशानी क्या है उस पर एक बहुत अच्छा थॉट्स पढ़ने मिला। मेरी नजर में भारत के सबसे अच्छे टीचर एपीजे अब्दुल कलाम है क्योंकि जैसे एक अच्छा जवान लड़ाई करते करते हैं अपनी जान दे देता है वैसे ही एपीजे अब्दुल कलाम पढ़ाते पढ़ाते ही स्वर्ग में चले गए।

Golden statements of vivek bindra in Hindi


बस इन तीन तरह की कैटेगरी होती है जो अक्सर हम आसपास देखते हैं लेकिन अफसोस इस बात का है कि इन तीनों केटेगरी को अगर परसेंटेज में विभाजित किया जाए तो 90% average टीचर को मिलता है और 9% अच्छे टीचर को मिलता है 1% बेहतरीन टीचर को मिलता है। 

ऐसा क्यों होता है इसका एक कारण है lack of interest, इंसान को पढ़ाने में इंटरेस्ट नहीं होता है और वह फिर भी इस फील्ड में चला जाता है और इसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है लेकिन  एक बात है कि हर इंसान के अंदर एक टीचर होता है अगर वह कोशिश करें तो। 

Vivek bindra quotes images in Hindi

Golden statements of vivek bindra in Hindi


अभी हाल ही में विवेक बिंद्रा जी ने अब्दुल कलाम का वीडियो डाला है बहुत बढ़िया है इससे पहले भी मैंने गुलजार साहब के मुंह से एपीजे अब्दुल कलाम इससे पहले भी मैंने गुलजार साहब के मुंह से एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी सुनी है जो आज भी मेरे मोबाइल में रहती है।