Today I will share 10 Golden statement In Hindi.Golden Quotes About Life. Golden statement quotes

10 Golden statement for life in Hindi


आज मेरे पास 10 Golden statement है जिसमे से लास्ट की 3 statement मैंने अपने सर से सीखी है और आगे की सारी स्टेटमेंट मैंने इधर उधर से सीखी है जिसमे से कुछ विवेक बिंद्रा जी की है। 

मेरे लिए मुश्किल ये था कि इन सारी Golden statement को किस तरह से लिखू की मेरे ब्लॉग में कोई कॉपीराइट ना आए और हमेसा ये स्टेटमेंट मेरे ब्लॉग में रहे ताकि मैं जब चाहे इसे पढ़ सकू और इसलिए मैंने सारी स्टेटमेंट अपने हिसाब से बना कर लिखी है। 

Golden Quotes About Life in Hindi


जिंदगी दो दिन की है।
एक दिन आपके हिस्से में होगा। 
और
एक दिन आपके खिलाफ...
जो दिन आपके हिस्से में हो 
उस दिन गुरुर मत करना। 
जो दिन आपके खिलाफ हो।
उस दिन सब्र करना। 

वक़्त ना लगाओ तय करने में की
हमें क्या करना है
वर्ना वक़्त तय कर लेगा की 
हमारे साथ क्या करना है।

कामयाबी पाने का हौसला रखो सीने में।
कठनाइयों से मत डरो। तभी मजा आएगा जीने में।

खुदको मत बदलो दुनिया को दिखाने के लिए।
खुदको बदलो सिर्फ लक्ष्य को पाने के लिए।

Golden statement quotes


भरोसा वह है...
जो अगर खुद पर रहा तो ताक़त बन जाती है
और दूसरों पर रखा तो कमजोरी बन जाती है।

हुनर तो सबमें होता है। फर्क सिर्फ इतना है।
किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है।

अभी भी वक़्त है, वक़्त ना बेकार कर,
खींच ले तीर कमान, लक्ष्य पे वार कर।

10 Golden statement for life in Hindi | Golden statement quotes

पढ़े लिखे होने से अच्छा है पढ़ते लिखते रहना।

अनपढ़ वो नही है जो पढ़ नही पाते...
अनपढ़ तो वो है जो सीखना नही चाहते।

लोग चाहते हैं कि 
आप बेहतर करें,
लेकिन ये भी सत्य हैं कि 
वो कभी नहीं चाहते कि 
आप उनसे बेहतर करें  !

लास्ट वाले स्टेटमेंट से मैं बिल्कुल सहमत हूं क्योंकि इसमें सच्चाई है जिसे कोई भी इनकार नही कर सकता। 

बस यही है मेरी जिंदगी की आज की सीख...