In this blog I want to talk about success definition. success meaning in hindi. Successful meaning
कामयाबी का मतलब पैसा कमाना नहीं होता Successful meaning
कामयाबी का मतलब पैसा कमाना नहीं होता। अगर आपको भरोसा नहीं है तो आप किसी 10 इंसान से 2 सवाल पूछना। पहला सवाल क्या तुम जैफ बेजॉस को जानते हो और दूसरा सवाल क्या तुम अब्दुल कलाम आजाद को जानते हो।
मेरा यह दावा है कि 90% लोग जैफ बेजॉस को नहीं जानते होगे लेकिन 90% से भी ज्यादा लोग अब्दुल कलाम आजाद को जानते होगे।
दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे वाला और आज की तारीख में दुनिया का सबसे अमीर इंसान जैफ बेजॉस को आज भी उतने लोग नहीं जानते जितने लोग अब्दुल कलाम आजाद को जानते हैं जबकि अब्दुल कलाम आजाद के पास कुछ नही था सिवाय अपनी जरूरत के सामान को छोड़कर।
सबसे ताज्जुब की बात यह है कि जैफ बेजॉस आज की तारीख में दुनिया में है लेकिन अब्दुल कलाम आजाद तो बहुत साल पहले इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
जैफ बेजॉस एक कामयाब इंसान है इस बात से किसी को भी शंका नहीं होनी चाहिए और मुझे भी नहीं है लेकिन इस बात से भी किसी को शंका नहीं होनी चाहिए कि कामयाबी का मतलब पैसा कमाना नहीं होता। जिस इंसान के पास बहुत सारे पैसे है सिर्फ वही कामयाब लोगों में नहीं आते।
हमारे समाज में आज भी उन लोगों को ज्यादा अहमियत देते हैं जिनके पास ज्यादा पैसे होते हैं सिवाय उसके जो समाज के लिए काम करना चाहते हैं।
सचमुच देखा जाए तो कामयाब वह इंसान है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद दूसरों की जरूरत को पूरा करना जानता हो।
Success definition
सचमुच देखा जाए तो कामयाब वह इंसान है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद दूसरों की जरूरत को पूरा करना जानता हो।
मेरे पास ऐसे हजारों उदाहरण है जिनके पास बिल्कुल पैसे नहीं थे लेकिन फिर भी उनके जन्मदिन पर छुटिया रखी जाती है जिनके नाम के मैडल दिए जाते है लेकिन साथ में ऐसे बहुत सारे लोगो के नाम भी जानता हूं जो दुनिया के सबसे अमीर लोगो में से है लेकिन उनके नाम को कोई जानता तक नही।
अगर आपको भरोसा नहीं है तो आप खुद गूगल में जाकर सर्च करना कि दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर इंसान कौन है और सोचना कि आप कितने लोगों को जानते हो और उसके बाद दुनिया के सबसे महान लोगो की लिस्ट चेक करना और सोचना की दुनिया पैसे वाले कामयाब लोगो को ज्यादा जानती है या बिना पैसे वाले कामयाब लोगो को ज्यादा जानती है। चलिए मैं ही आपको लिंक दे देता हूं।
इन दोनों लिस्ट को देखने के बाद आधे से ज्यादा लोगों को समझमें आ जाएगा कि कामयाबी का मतलब पैसा कमाना नहीं होता।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me