Life quote: today we discuss about life quotes in hindi, life quotes in hindi with images, some really useful quotes in hindi on life with images, and also talk some life changing quotes in hindi, motivational quotes for life
Top 13 Life quotes in hindi with images | Beautiful life quotes
आज में बाते नही करने वाला और आज मेरे पास किसी भी महान इंसान की महान बाते भी नही है आज सिर्फ हम कुछ life quotes पढेंगे जो हमारे जरूरी है, यह सारे quotes मैंने communities से ढूढे है मेरे और सबके लिए। शुरू करते है।
आपको सिर्फ अपने आप को
ढूढ़ने की कोशिश करनी है।
बाकी सब तो google में
महेनत इतनी खामोशी से करो की
जो लोग तुम्हे अपनी contect list में
नही रखना चाहते। वह तुम्हे...
एक दिन Google में search करे।
ये दोनों quotes टेक्नोलॉजी से ज़ुड़े हुए थे। जब मै google में अपना नाम लिखता हूं और अपनी तस्वीर देखता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।
न मांग कुछ जमाने से
ये देकर फिर सुनाते है।
करते है एहसान एक बार
लेकिन बार बार उसे सुनाते है।
दुनिया में ऐसा कोई नही
जिसकी कोई समस्या नही और
कोई ऐसी समस्या नही
जिसका कोई हल नही।
अपने और लोगो ने साथ नही दिया
तो अफसोस मत करना।
सपने तुम्हारे है इसलिए कोशिस भी
तुम्हे ही करनी होगी।
Life में एक बात
हमेशा याद रखिए।
जहां struggle नही होती
किसी भी हालत में
अपने सपने अपने अरमानो को
जिंदा रखिए।
अगर आप उन्हें भूल गए।
फिर आप एक मूर्ति समान है।
आपने कभी ऐसे किसी मुर्दे को देखा है जो चलता फिरता हो अगर नही तो अपने आस पास एक ऐसे इंसान को देखो जिसके पास कोई सपना नही है क्योंकि वही है चलता फिरता मुर्दा, बस हमें नही बनना।
Life changing quotes in hindi
Life इतनी मुश्किल नही है
और इतनी आसान भी नही।
हमें चलना है अकेले क्योंकि
जो लोग हमें गलत समझे
उस पर गुस्सा मत करो।
क्योंकि जिन्हें आपको गलत ही
समझना है वह तो आपकी चुप्पी का
भी गलत अर्थ निकाल लेगे।
हमें गिरकर उठते रहना है
कुछ भी हो बस चलते रहना है।
ठोकरे कब तक रास्ता रोक पाएगी।
अगर कोशिस में जान है तो
किस्मत भी पलट जाएगी।
Motivational quotes for life in Hindi
Life में कुछ भी शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नही है।
लेकिन Life में महान बनने के लिए
शुरुआत करनी की जरूरत है।
Life में इतनी महेनत करो कि
हमारा बुरा चाहने वाले हर शख्स को
अपनी औकात अपने आप नज़र आ जाए।
अगर आप वक़्त रहते अपनी
Life की गलतिया स्वीकार नही करते
तो आप और एक गलती कर बैठते है।
हम अपनी गलतियों से तभी सीख
सकते है जब हम अपनी गलती स्वीकार करना सीखें।
वक़्त वक़्त की बात है
पहले जब कोई कहता था कि
मेरा बेटा विदेश होकर आया है
पूरा मोहल्ला उसे देखने आता था
अब कोई ऐसा बोल दे
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me