Inspiring poem- here I share some inspiration poem for us. short inspirational poems in hindi for students , most inspiring poem in hindi, encouragement poem in hindi good inspirational poems in hindi

Best motivational and inspiring poem 

क्या सही हु मै

आज एक बहुत अच्छी poem लिखना चाहता हूं poem बेशक मैंने नहीं लिखी है लेकिन बहुत काम की poem है मेरे और आपके, आज मैं भी कुछ सीख लेता हूं इस poem से और हो सके तो आप भी बहुत कुछ सीख लेना इस poem से, ज्यादा वक्त ना लेते हुए सबसे पहले कविता सुनते हैं और उसके बाद उस पर थोड़ी सी चर्चा करते हैं,

short inspirational poems in hindi for students क्या सही हु मैं


Best motivational and inspiring poem
Best motivational and inspiring poem 

यू ढूढ़ खुद को खुद में क्या यही है तू, 
यू ढूढ़ खुद को खुद में क्या यही है तू, 
खुद को पूछ यह बात बार-बार 
क्या सही है तू ? 

क्या कमी है...
सब तो यही है...
फिर क्यों दुखी है तू
तुझे दुनिया से क्या..
तेरी दुनिया तो खुद ही है तू,

लड़ना भी है तो खुदसे लड़,
क्योंकि खुदको हराता और जीतता..
खुद ही है तू,
खुद को पूछ यह बात बार-बार 
क्या सही है तू ?

तुझे आंकना है खुद को, तुझे मापना है खुद को, 
तुझे आंकना है खुद को, तुझे मापना है खुद को,
फिर जीत कर दिखाना है तुझको और कहना है सबको की...
हा यही हु मैं, 
लेकिन फिर भी खुदको पूछता रहना है तुझको 


बस यह छोटी सी poem थी जो लिखी थी किसी ने अपने आप के लिए but मैंने इस Motivational poem को इस तरह से लिखा जैसे यह poem हमसे कुछ कह रही हो, मैं हर बात को इस तरह से लिखने की कोशिश करता हूं जैसे वह लिखावट हमसे बातें कर रही हो और तब जाकर उसके एक-एक शब्द हमारे दिल को छूते हैं,

एक और छोटी सी कविता है 


most inspiring poem in hindi



जो किसी के गम का ना हुआ 
वह किसी की खुशी का क्या होगा 

जब एक भगवान का ना हुआ 
तो एक इंसान का क्या होगा 

यूं तो सब को सब कुछ चाहिए 
लेकिन जो मिल गया उसका ना हुआ 

ख्वाहिश तो बहुत कि उसको पाने की 
लेकिन जो खुद का ना हुआ 
वह दूसरों का क्या होगा

ये कविता मेरे सर ने लिखी है इसलिए इसमें ज्यादा गलतिया मत खोजना।

बस यही थी मेरी जिंदगी  में आज की सिख....