सब कहते हैं कि अपना देश आगे बढ़ रहा है Best Emotional speech
सब कहते हैं कि अपना देश आगे बढ़ रहा है और मैं भी यही सोच रहा था कि अपना देश सचमुच आगे बढ़ रहा है but जब मैंने एक वीडियो देखा तब पता चला कि नहीं मैं और आप दोनों गलत है,
कुछ बातें बताता हूं मैं आप लोगों को उसके बाद आप मुझे बताना कि क्या मैं सच हूं या फिर मुझसे भी कोई गलती हुई है
सब कहते तो है कि हमारा भारत बहुत आगे बढ़ रहा है but क्या लोगों की सोच ने तरक्की की…. Because आज भी कितने लोग हैं जो अपनी बेटी की पढ़ाई के खिलाफ है but मेरा बस उन लोगों से एक सवाल है कि फिर वह अपनी बीवी के इलाज के लिए महिला doctor क्यों ढूंढते है ?
Best Emotional speech for women
जब किसी लड़की से हम marriage करते हैं तो उनकी लंबी जुबान की हम शिकायत करते हैं सब चाहते है कि अपनी wife की आवाज हमेशा बंध रहे, फिर हम गूंगी लड़की से marriage क्यों नहीं करते,
मैंने कहीं पर सुना था कि आज भी बहुत सारे घर ऐसे हैं जहां पर 21 साल तक Tv, freeze, washing machine जैसी चीजें नहीं खरीदी जाती because वह लोग अपने बेटे की शादी का इंतजार करते हैं और हम सोचते हैं कि हमारा Nation आगे बढ़ रहा है,
Facebool के ceo को शायद आप लोग जानते होंगे उनका नाम है मार्क ज़ुकेरबर्ग, उनके घर पर जब daughter का जन्म हुआ था तब उन्होंने अपने 99% दौलत दान कर दी थी, और हमारे यहां आज भी लड़कियों का बाप उनकी शादी के दहेज के लिए पूरी life गंजी पहन कर घूमता है,
सचमुच अजीब रिवाज है हमारे देश का नियत आदमियों की खराब होती है और घुघट women से निकल वाते है, और हम सोच रहे हैं कि अपना देश आगे बढ़ रहा है, और भी बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन मैं चाहता हूं कि बाकी बातें आप खुद इस वीडियो में सुने और फिर बताइए कि क्या अपना देश सचमुच आगे बढ़ रहा है,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
0 comments:
Share your experience with me