जीवन की कठिनाइयों से प्यार करना सीखें motivational story in hindi

जीवन की कठिनाइयों से प्यार करना सीखें motivational story in hindi
जीवन की कठिनाइयों से प्यार करना सीखें 

किसी ने बहुत ही कमाल की बात की है ..............!!!!!!!

 “कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें बहुत काम आए अगर मुसीबते ना होती तो हम कब के सो चुके होते"

एक छोटा सा बच्चा जो अपने नाना के घर कुछ दिन छुट्टियों में रुकने गया था एक दिन बच्चा नाना से सवाल पूछता है कि नाना हमें school में जो पढ़ाया जाता है कि महान लोग थे उस महान लोगों ने ऐसा क्या किया जो वह महान बन गए,

नाना ने कहा कि बेटा आज हम दोनों market जाएगे और दो छोटे-छोटे पौधे लेकर आएंगे, वह दोनों शाम को market गए और 2 पौधे लेकर आए उन पौधे में से नाना ने एक पौधा गमले में लगाया और उसे घर में रख दिया और दूसरा पौधे को बाहर धूप में लगा दिया, इसके बाद नाना जी ने पूछा उस छोटे से बच्चे से “बताओ इन दोनों में से कौन सा पौधा महान बनेगा"

उस छोटे से बच्चे ने कहा कि नाना जो पौधा हमने घर के अंदर बोया है वह पौधा महान बनेगा और बड़ा बनेगा because उस पौधे को कभी धूप नहीं लगेगी उसको कभी बारिश का सामना नहीं करना पड़ेगा उसको कभी आंधी या तूफान का सामना नहीं करना पड़ेगा,

कुछ दिन बाद बच्चा वापस अपने मम्मी पापा के घर चला गया और 1 साल के बाद वापस अपने नाना के घर आया और आते ही उसने अपने नाना से पूछा की “नाना कुछ लोग महान कैसे कहलाते हैं" नाना ने उससे कहा कि जाओ जाकर उस दो पौधे को देखकर आओ जो पौधे हमने 1 साल पहले लगाए थे,

वह बच्चा अपने घर के अंदर लगाए हुए पौधे को देखता है जो पौधा बहुत अच्छा था और वापस आकर अपने नाना से कहता है कि नाना मैंने आपसे कहा था कि यही पौधा सबसे ज्यादा महान बनेगा तब नाना ने उससे कहा कि जाओ पहले बाहर वाले पौधे को देखकर आओ वह छोटा सा बच्चा बाहर जा कर देखता है तो उसे वहां पर कोई पौधा नहीं दिखाई देता है और suddenly उसकी नजर एक बड़े से पेड़ पर जाती है,

वह बच्चा आचार्य के साथ अपने नाना के पास जाता है और अपने नाना से कहता है कि नाना ऐसा कैसे हुआ, नाना जी ने उनसे कहा कि बेटा घर के अंदर जो पौधा रहा उसकी जिंदगी में कोई परेशानी नहीं आए और जो पौधा बाहर था उसके ऊपर धूप भी आई आंधी और बारिश भी आए लेकिन वह फिर भी खड़ा रहा और महान बन गया,

मैं और आप भी हमेशा सोचते रहते हैं कि जिंदगी में कोई परेशानीया नहीं आनी चाहिए, जिंदगी में कभी कोई मुश्किल नहीं आनी चाहिए but एक बार पूरा दिन किसी सुनसान जगह पर जाकर बैठ कर इस विषय पर सोचे कि अगर आपकी जिंदगी में कोई मुसीबत नही आती है तो आप की जिंदगी कैसी होगी,

उस 1 दिन के पूरे विश्लेषण को जिंदगी भर याद रखें, तब शायद आपको अपनी जिंदगी की मुसीबतों से भी प्यार होने लग जाएगा,

बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....