I am a successful person मैं एक सफल व्यक्ति हूं
जिंदगी भर सोचता रहा कि मुझे successful बनना है but आज पता चला कि मैं successful हु, आज मुझे कुछ ऐसी सच्चाई पता चली जो मुझे successful बनाती है, वे सब क्या है आज सिर्फ उसकी बात करते है,
मेरे घर के सामने जो road है उसका काम कई दिनों से चल रहा था, इस दौरान मैंने देखा कि जो workers है वह सारे रोज मेरे घर पर पानी पीने आते है, वे जब भी पानी पीने आते है तब वह हमारे घर को इस तरह से देख रहे होते है कि मानो उसके लिए यह सब dreams है,
आज मैंने जाना कि world में unlimited ऐसे लोग हैं जो मेरे जैसा बनने के सिर्फ dreams देखा करते है, मैं सिर्फ अपनी बात नहीं कर रहा हूं मैं आपकी भी बात कर रहा हूं, हम लोग उस ऊंचाई पर जाना चाहते हैं जिसके बारे में कुछ लोग सपनों में भी नहीं सोचते और जिनका सपना यही है कि वह मेरे और आपके जैसे atleast बन जाए,
I am a successful person मैं एक सफल व्यक्ति हूं
सवाल मेरे लिए यह था कि अगर हम successful है तो अब हमें क्या करना चाहिए, और suddenly मुझे इस सवाल का भी जवाब मिल गया, but अब कुछ भी करना है वह ये सोंचकर करना है कि मेरे पास अपनी जरूरत के हिसाब से बहुत ज्यादा है, अब life को खुशियों के हिसाब से जीना है,
Because हम अपनी जिंदगी ख्वाहिशों के हिसाब से नही जी सकते, हम अपनी जिंदगी जरूरत के हिसाब से जीते है, जिस दिन life को जरूरत के हिसाब से जीना start कर दिया उस दिन life अपने आप बदल जाएगी,
उस मोड़ पर अगर आपके पास जितना भी होगा वह आपसे छीन भी जाएगा तब भी आपको कतरा भर भी दुख नहीं होगा, उस वक्त आप की death भी हो जाए तो आपको लगेगा कि आप इस दुनिया के सबसे बड़े successful इंसानों में से एक थे,
यहां पर मेरा जो concept है वह मानने का है अगर आप सोचते हैं आप successful है तो आप है, but आपने सोचा ही नहीं कि आप successful नहीं है तो समझ लीजिए कि आप अगर दुनिया के नंबर 1 करोड़पति में से एक हो गए फिर भी आपको ख्वाइशों के हिसाब से life जीने की इच्छा हो जाएगी और आपकी यही भूख आपको कभी अंदर से successful नहीं बनने देगी,
वैसे शिकायत तो अब भी है मुझे अपनी life से but ख़ामोश इसलिए हु because आज पता चल गया कि जितना दिया तूने वो भी बहुतों के नसीब में नही था,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
वैसे शिकायत तो अब भी है मुझे अपनी life से but ख़ामोश इसलिए हु because आज पता चल गया कि जितना दिया तूने वो भी बहुतों के नसीब में नही था,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me