10 sources for keeping your mind calm मन को शांत रखने के 10 सूत्र 

10 sources for keeping your mind calm मन को शांत रखने के 10 सूत्र
10 sources for keeping your mind calm मन को शांत रखने के 10 सूत्र 

आज मैंने 10 lessons सीखे, कही और से नही अपने आसपास के atmosphere से, बहुत ही usefull है let's start

किसी के काम मे तब 
तक interfere न करें,
जब तक आपको 
कोई पूछें नही,

माफ़ करना
And कुछ बातों को
भूलना अवश्य सीखें,
mostly family metters,

उतनी ही responsibility
हाथ मे ले,
जितनी आपनी ability है,

किसी भी अच्छे work को
टालने की कोशिश न करे,
And कोई ऐसा work भी न करे
जिसके बाद आपको without any learning
पछताना पड़े,

जो कभी भी change 
नही हो सकता,
उसे सहन करने की habit 
डाल लीजिए, especially people

कभी भी पहेचान पाने की 
greed न रखें, and 
jealousy से तो दूर ही रहें,

Brain को खाली न रहने दे,
Brain को हमेशा busy रखें,
Because वो कहते है न कि 
खाली दिमाग़---------होता है, 

दूसरों को बदलने की
कोशिस छोड़ दीजिए,
Because this generation
It's not possible,

रोज़ meditation करें,
सबसे ज्यादा usefull तरीका यही है, 

बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....