Motivational poem:  today I wrote one of the best motivational poems in hindi about success for students, short motivational poems in hindi about success  small motivational poem in hindi

motivational poems in hindi about success for students


Motivational poetry प्रेरक कविता in hindi
Motivational poetry प्रेरक कविता in hindi 




जिंदगी में बदलते नए रंग है सबने देखे ,
धीरज धरिए क्यों कि 
यहां पर आप अकेले नही रोए। 



रोना मत।

अगर मंजिल तक पहोच नही पाए।
क्योंकि... 
अपंग है कुछ लोग जो 
चलना शुरू तक नही कर पाए।




डरना मत

अगर पैसे साथ नही रहे, 

क्यों कि पैसो से आज तक कोई प्यार खरीद नही पाया।

लालच के इस चक्र में आप अकेले नही फसे। 
कुछ लोग तो इस लालच में 
अपने बचपन को खो चुके।

हाँ ! जानता हूं आज उछल रहे है 
दुःख के अनमोल लहरें। 
फिर भी खुश रहो क्यों कि 
आज कम से कम आपने पेट भरके खाना खाया होगा।

चिंता मत कीजिए 
अगर आज ख़ुश हो न पाए।
मुफ्त में मिलती है हवा
फिर भी कुछ लोग ले नही पाए।


एक और छोटी सी कविता मेरे सर की सुनाई हुई मुझे याद है लेकिन मुझे अच्छी तरह से याद नही है इसलिए rhyming को मत देखना।

short motivational poems in hindi about success 


गलतिया करते करते गलतिया सुधरने लगी।
गलतिया करते करते गलतिया सुधरने लगी।
जो कुछ अधूरा था उसे पूरा करने लगी।

जो पहले था वैसा कहा रहा अब।
जो पहले था वैसा कहा रहा अब।
तकलीफें ही सारे सख्म खुद ही भरने लगी।

बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....