motivational poetry in hindi for youth , life motivational poetry in hindi, small motivational poem in hindi, motivational poem in hindi,
ये दुनिया इतनी भी बुरी नही है motivational poetry in hindi for youth
![]() |
ये दुनिया इतनी बुरी नही है |
ये दुनिया इतनी बुरी नही है
किसी अजनबी से बात करके तो देखो ,
अपने झिझक से आगे बढ़कर तो देखो ,
किसी अनजान को मुसकुराहट देकर तो देखो ,
कुछ रूठे को चाहत देकर तो देखो ,
रोते हुए आये थे मगर
रोते हुए जाएंगे ऐसा जरूरी नही है ,
क्यों कि यह दुनिया इतनी भी बुरी नही है ,
कुछ पुराने ख्वाबो को हिलाकर तो देखो ,
अचानक उनको फोन लगाकर तो देखो ,
कुछ पुराने जख्म को साफ करके तो देखो ,
Life motivational poetry in hindi,
रास्ते चाहे अलंग है सबके
मगर दिलो में दूरी नही है ,
सच दोस्तो यह दुनिया इतनी भी बुरी नही है ,
किसी रोज दोस्ती का हाथ बढ़ाकर तो देखो ,
अपनो को प्यार जता कर देखो ,
बिना किसी वजह के खुशियां
मनाकर तो एक बार देखो ,
होठो से गीत गुनगुनाकर तो देखो ,
हमारी हर एक सांस में जिंदगी है
यह कोई मजबूरी नही है ,
110 % दोस्तों दुनियां
इतनी भी बुरी नही है ,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me