motivational poetry in hindi for youth , life motivational poetry in hindi, small motivational poem in hindimotivational poem in hindi, 

ये दुनिया इतनी भी बुरी नही है motivational poetry in hindi for youth

जिंदगी से जुड़ी प्रेणादायक कविता Life is attached Cheerful poem
ये दुनिया इतनी बुरी नही है 


ये दुनिया इतनी बुरी नही है 

किसी अजनबी से बात करके तो देखो ,
अपने झिझक से आगे बढ़कर तो देखो ,
किसी अनजान को मुसकुराहट देकर तो देखो ,
कुछ रूठे को चाहत देकर तो देखो ,

रोते हुए आये थे  मगर 
रोते हुए जाएंगे ऐसा जरूरी नही है ,
क्यों कि यह दुनिया इतनी भी बुरी नही है ,

कुछ पुराने ख्वाबो को हिलाकर तो देखो ,
अचानक उनको फोन लगाकर तो देखो ,
कुछ पुराने जख्म को साफ करके तो देखो ,
खुदको और दूसरों को माफ करके तो देखों ,

Life motivational poetry in hindi, 

रास्ते चाहे अलंग है सबके 
मगर दिलो में दूरी नही है ,

किसी रोज दोस्ती का हाथ बढ़ाकर तो देखो ,
अपनो को प्यार जता कर देखो ,
बिना किसी वजह के खुशियां 
मनाकर तो एक बार देखो ,
होठो से गीत गुनगुनाकर तो देखो ,

हमारी हर एक सांस में जिंदगी है 
यह कोई मजबूरी नही है ,
110 % दोस्तों दुनियां 
इतनी भी बुरी नही है ,

बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....