Happy new year :- happy new year 2019 new year greeting speech happy new year speech hindi
Motivational speech on Happy new year
आज 31 दिसंबर है इसलिए सबसे पहले मेरी और से सबको एडवांस Happy new year , खास कुछ आपके लिए मिला नही इसलिए आज में एक बहुत ही अच्छे टॉपिक लेकर आया हु जो सायद आपके आने वाले साल को खुशियों से भरदे ,
नया साल आने वाला है इसलिए हर बार को तरह आप सबने बहुत सारी कसमे , नियम , रूल्स बनाये होंगे लेकिन हर बार की तरह यह सारे नियम एंड रेगुलेशन कुछ हप्तों तक ही साथ देगे लेकिन आज में आपसे जो बात शेयर करना चाहता हु वह सायद ही आप भूल पायेंगे ,
Happy new year 2019
दोस्तो अगर आप किसी भरे हुए पात्र में पानी डालेंगे तो वह पानी निचे गिर जाएगा इसी प्रकार अगर आप जिंदगी को किसी नई चीज़ो से भरना चाहते है तो पहले पुरानी चीज़ो को खाली करना होगा ,
आप ही सोचो दोस्तो की आप अपनी पुरानी आदते पुरानी सोच पुराना माइंड सेट लेकर अपनी जिंदगी को कैसे नया कर लोगे इसलिए क्यों ना अपने नए साल की सुरुआत पुरानी आदते और सोच को बदलकर करे ,
पुरानी कड़वाहट , झगड़े , नफरत , आलस , बेदरकारी , मिसअंडरस्टैंडिंग , दुःख और निष्फलता को भुला कर अपना नया साल स्टार्ट करे ,
अपने सपनो के लिए भी जो भूतकाल की विफलता का सामना किया है उसे भुला के , दिमाग के जिस जिस जगह पर अपने लिए शंका भरी हुइ है उसे खाली करके अपने इस नए साल की सुरुआत करे , क्या लगता है आप सबको ........... सही कहा ना !
Happy new year greeting speech
में भी इसी प्रकार नए साल की सुरुआत करना चाहता हु इसलिए में मेरे मन , कर्म और ब्लॉग की वजह आप मे से किसीका दिल दुखा हो तो में सच्चे मन से क्षमा प्राथी हु , वैसे आज कल नए साल की सुरुआत में लोग माफी तो ऐसे मांगते है जैसे अगले साल सन्यास लेने वाले हो लेकिन मेरा कोई ऐसा इरादा नही है ,
आखिर में इतना कहना चाहता हु की आने वाले साल के 🎂🎂🎂 12 महीने आप खुश रहे , 52 हप्ते 🎂🎂🎂 मुसकुराते रहे , 365 दिन आप ईश्वर पर 🎂🎂🎂 महेरबान रहे , 8760 घंटे आपकी किस्मत आपका 🎂🎂🎂 साथ दे , 525600 मिनटे कामयाबी आपके 🎂🎂🎂 कदम चुमें और 31536000 सेकंड मेरी 🎂🎂🎂 ब्लेसिंग आपके साथ रहे , Happy new year
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me