Tu chal :- this is the one of the best motivational and inspiration poetry by amitabh bachchan , amitabh bachchan poem in hindi
Tu chal - motivational and inspiration poetry by amitabh bachchan
आज हम अमिताभ बच्चन की कविता लिखेगे। मतलब मैं लिखुगा और हम पढेंगे साथ में। ये poetry बहुत ही प्रख्यात है इसलिए बहुत सारे लोगो ने इसे अपने ब्लॉग में लिखा है लेकिन मैं peotry को कॉपी करना नही चाहता मैं peotry की लाइन्स के साथ इस तरह से छेड़छाड़ करूँगा की मतलब भी एक रहे और peotry भी याद रहे।
![]() |
तु चल - अमिताभ बच्चन की सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक शायरी |
amitabh bachchan poem in hindi
तू अपनी तलाश में निकल
किस लिए हताश है ,
तु चल , तेरे अस्तित्व की वक़्त को भी तलाश है ,
लिपटी है तुझसे जो बेड़िया
वस्त्र समझना इसको तु ,
निकालकर यह बेड़िया
शस्त्र इसको बना ले तू ,
तु चल , तेरे अस्तित्व की वक़्त को भी तलाश है ,
जब पवित्र है चरित्र तेरा
तब दशा क्यों है ये तेरी ,
इजाजत नही इन पापियों को ,
कि ले वह इंतहान तेरी ,
तु चल , तेरे अस्तित्व की वक़्त को भी तलाश है ,
भस्म करदे जलाकर उसे
जाल है जो क्रूर का ,
दिया नहीं तु आरती का
मिसाल है तू क्रोध की ,
तू अपनी तलाश में निकल
किस लिए हताश है ,
तु चल , तेरे अस्तित्व की वक़्त को भी तलाश है ,
अमिताभ बच्चन की कविता का तो पता नहीं लेकिन हरिवंश राय बच्चन की कविता बहुत ही अच्छी होती हैं लेकिन अफसोस कि मुझे वह कविताएं समझ में नहीं आती लेकिन जिस दिन मुझे हरिवंश राय बच्चन की कविता समझ में आए उस दिन में कविता जरूर लिखूंगा।
देखते हैं किस उम्र में जाकर मुझे हरिवंश राय बच्चन की कविताएं समझ में आती है जिस दिन समझ में आए उस दिन लिखूंगा लेकिन उससे पहले मुझे बहुत कुछ पढ़ना पड़ेगा वक्त के साथ-साथ धीरे-धीरे सीख लूंगा क्योंकि सब कुछ आसान है अगर कोशिश करें तो।
हरिवंश राय बच्चन की एक पंक्ति मुझे आज भी समझ में आती है कि...
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me