motivational poetry : this is one of the best motivational poetry by shailesh lodha, This motivational poetry will remind you of what you miss in today's world, Its called सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही ,
सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही ~ sach sach batana yaar mis karte ho ki nahi
बहुत कुछ पाने की दौड़ मैं हमने जो गुमा दिया है उसका हमे एहसास नही है मगर आज कुछ लब्ज एहसास और कुछ लम्हे में आपके लिए लाया हूं जो मसहूर हास्य कवि shailesh lodha ने लिखे है,
कुछ लोगों ने यह कविता सुनी होगी लेकिन सबने यह नहीं सुनी होगी इसी प्रयोजन के साथ मैं आपके लिए यह कविता लेकर आया , जिसने सुनी है वह बिना पढ़े मत जाना क्यों कि यहां पर आपको जरूर कुछ नया सीखने मिलेगा और हा सच सच बताना आप भी मिस करते हो कि नही ,
सच बताना यार मिस करते हो कि नही ? Motivational poetry
![]() |
सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही ~ superhit motivational poetry |
Whatsapp पर फ़ोटो डाऊनलोड करदी, mail भेज दिया, facebook पर SMS डाल दिया, twitter पर twit कर दिया, यह बात सच है कि आज उंगलियों पे सारा जहा है मगर सच सच बताना यार इसमे हाथ से लिखे खत की आत्मा कहा है, भूल गए वो दिन जब चिट्ठियों पर बसी गंध महीनों तक नाक में रहती थी और डाकिये को देखकर चहरे पे हँसी हुआ करती थी।
जवानी में प्रेमिका को ना लिखे होते खत तो करने को कुछ था ही नही, जिस किताब में प्रेमिका का खत रखा हो उसका पन्ना मौडा जाता था, घर से भागना भी था तो खत छोड़ा जाता था, वह सारी चिठिया क्या थी बगावत मोहबत प्यार स्नेह निमंत्रण और माफी था मां की चिट्ठी आई है रुलाने के लिए एक वाक्य ही काफी थ, इन दिनों किसी पुराने संदूक में कोई पुराना खत मिल जाए तो उसे चुप चुप कर किस करते हो की नहीं सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही ,
मर्सिडीज ले ली है बड़ा मजा आता है बेटा BMW चलाता है बेटी को ऑडी दिला दी है, हौंडासिटी बेच दी बहुत चलाली है, आज महंगी से महंगी कार में अगर पास में बीवी बैठ जाए ना तो लगता है कि इसी दिन के लिए तो परिश्रम के चक्कर लगाता था मगर जब वह स्कूटर में बैठकर कमर पकड़ती थी ना दिल मचल मचल जाता था,
यार बोलने सुनने में क्या अच्छा लगता है भूल गए वह दिन जब पेट्रोल का दाम बढ़ने से घबराते थे, चला लो महंगी से महंगी कार मगर वह सुख कहा से लेकर आओगे जब किराए पर एक घंटा साइकिल लेकर जाया करते थे, फिर से वह सायकल और स्कूटर के दिन लौट आए यह ख्वाइस रखते हो कि नही सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही ,
मर्सिडीज ले ली है बड़ा मजा आता है बेटा BMW चलाता है बेटी को ऑडी दिला दी है, हौंडासिटी बेच दी बहुत चलाली है, आज महंगी से महंगी कार में अगर पास में बीवी बैठ जाए ना तो लगता है कि इसी दिन के लिए तो परिश्रम के चक्कर लगाता था मगर जब वह स्कूटर में बैठकर कमर पकड़ती थी ना दिल मचल मचल जाता था,
यार बोलने सुनने में क्या अच्छा लगता है भूल गए वह दिन जब पेट्रोल का दाम बढ़ने से घबराते थे, चला लो महंगी से महंगी कार मगर वह सुख कहा से लेकर आओगे जब किराए पर एक घंटा साइकिल लेकर जाया करते थे, फिर से वह सायकल और स्कूटर के दिन लौट आए यह ख्वाइस रखते हो कि नही सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही ,
बचपन में जब बिजली चली जाती थी तब हम सब लोग हो... हो... हो.... करके बाहर निकलते थे और जब बिजली वापस आती थी तब हो..... हो...... हो.... करके अंदर जाते थे, एक ही बिजली हमें दो दो बार खुशियां दे जाती थी यह सौदर्य था जिंदगी का, आज के जमाने के बच्चों को बिजली के जाने की खुशी का एहसास ही नहीं है लेकिन आप सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही
बैंक खड़ी है दरवाजे पर जितना चाहिए उतना मिलता है, लोन देने वालों का चेहरा तुम्हें देखकर खिलता है, आज पैसे के दम पर तुम हर बिजनेस खिला लोगे लेकिन क्या वह दोस्त से लिए हुए 100 रुपये उधार भुला लोगे, आज चला लो अरबो का व्यापार पर वह पहला पहला उधार सच सच बताना यार मिस करते हो कि नहीं ,
चाइनीस से लेकर इटालियन तक चटकारे ले ले कर खाते हो शादियों में डेढ़ डेढ़ सौ आइटम के स्टोल लगाते हो, आज तुम लड़ते हो की बिल में चुका ऊगा, भूल गए वो दिन जब कहते थे कि कल मैंने पिलाई थी आज तू पिला, आज पैसे हैं इसलिए जितना खाना चाहते हो इतना खाओ हर जगह की हर नई नई वैरायटी को खाओ लेकिन सब कुछ खाने के बाद दावा है मेरा मा के हाथ की रोटी का स्वाद कहा से लाओगे, सच सच बताना यार मिस करते हो कि नही,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की यादें...
7 टिप्पणियाँ
Such kahu to me in sab bato ko miss nahi kartaa because aaj bhi hamare villages me light ki problem hai, aaj bhi ham maa ke hath ka khana khate hain, aaj bhi Ham jab apne friends ke sath bahar chai pine jate hai tab bill dete waqt ek dusre ki or dekhte hai,
जवाब देंहटाएंLekin aaj bhi me un kitabo ki mahek ko miss karta hu,
Koi baat nahi !
हटाएंKuch to hai jise tum miss karte ho,
you are great ... for me you are my inspiration. Shailesh ji garv hai aap hamare ho.
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंU r genius sir g
जवाब देंहटाएंSuperb sir Love you so much 🥰🥰
जवाब देंहटाएंSir I am your biggest fan ...I like your all poem ,and shows. .my dream is to see you sir in real life sir ....all the best for life sir.keep it up.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me