Positive thoughts : Here I talked about positive thoughts How to Make a Positive Thought Forest in Our Mind ,
How to Make a Positive Thought Forest in Our Mind
सब लोगों ने जंगल तो देखा ही होगा वास्तव में नहीं लेकिन ख्यालों में तो आपने जंगल जरूर देखा होगा , घने गहरे जंगल में आग जहां तक देखो पेड़ ही पेड़ होते हैं ऐसा लगता है मानो किसी ने पूरे कैनवस पर हरा रंग भर दिया हो जंगल का कोई और छोड़ नहीं दिखता पता ही नहीं चलता शुरू कहां से हुआ और खतम कहा पर हुआ ,
जंगल कभी भी 1 दिन में नहीं बनता आज जिस जगह पर जंगल है हो सकता है पहले वह जमीन बंजर रही हो , जिस जगह पर आज हजारों लाखों पेड़ है हो सकता है वहां पर एक पेड़ भी ना हो ,
जंगल को जंगल बनाते हैं सिर्फ कुछ पेड़. इतने से पेड़ जिन्हें हर कोई उंगलियों से भी गिन सकता है , न जाने कितनी बारिश , धूल भरी आंधियां , मुश्किलें ओर चुनौतीया उसने सही होगी जब ये कभी पौधा रहा होगा , सही हवा पानी और धूप मिलने से यह पौधा एक दिन एक बहुत बड़ा और घना पेड़ बना होगा ,
फिर यह पेड़ क्या करता है वह अपने बीजों को अपने फूलो को अपने आसपास की जमीन पर बिखेर देता है और ये एक दिन का काम नही है यह काम वह रोज करता है बिना कोई छुट्टी लिए ,
Positive thoughts forest
फिर एक दिन उस बिखरे हुए बीजो से बनते है वैसे ही पेड़ और धीरे धीरे सुरु होता है जंगल का निर्माण , अगर हम ध्यान से देखे ना तो पूरा जंगल कुछ तरह के पेड़ों का रिप्लिका है लेकिन एक बीज को डालने के लिए एक पेड़ को टिके रहने के लिए एक जंगल को बनने के लिए एक उपजाऊ जमीन की जरूरत होती है ,
क्या दोस्तो आप सबको पता है ऐसी ही उपजाऊ जमीन मेरे पास और आपके पास भी है और वह है हमारा दिमाग , हमारे दिमाग की जमीन भी उपजाऊ है जिसमे आप अगर पॉजिटिव थॉट्स के बीज को डालते है वही थॉट्स Multiply होकर एक जंगल बनता है मतलब हमारी सोच बनती है ,
![]() |
Positive thoughts |
अगर आप भी अपने विस्वास के थॉट्स को सही हवा , पानी और धूप यानी कि सही वातावरण देते है पॉजिटिव लोगो से मिलते हो मूल्यवान चीज़ें देखते हो और सुनते हो तब वह थॉट्स बड़ा पेड़ बनता है ,
अपनी मूल्यवान जमी पर अच्छे थॉट्स को बोए और अपनी उपजाऊ जमीन को हरियाली से भरदे ताकी जो भी आपसे मिले वह आप के इस जंगल मे खो जाए , आज बस इतना ही मिलते है एक नई सोच या कहानी के साथ कही और नही इसी प्लेटफार्म पर तब तक के लिए bye एंड take care my all फ्रेंड्स ,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me