Secret of life : here is best 10 motivational poems of life poems for all people's , motivational and inspiration poems for life , This poem explains the importance of life
![]() |
10 secret of life poem । जीवन का रहस्य |
Secret of life poems
जीवन का रहस्य सर्वोत्तम बनना है ,
जो कुछ भी साथ आता है,
हर दिन ताजा और नया बनाओ,
ज्ञान और अनुभव की खोज में लग जावो ,
अपने प्रश्न पूछें और
जो कुछ भी साथ आता है,
हर दिन ताजा और नया बनाओ,
ज्ञान और अनुभव की खोज में लग जावो ,
अपने प्रश्न पूछें और
आपके जवाब की खोज करे ,
याद रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश करे ,
कि सीखने के लिए सब्र सबसे अच्छा तरीका है
एक शिक्षित मुस्कुराहट है ,
सप्त रंग से भरी दुनिया है ,
मगर किसीके जीवन सातो रंग नही है ,
कोई ना कोई रंग छूट ही जाता है ,
एक बार सोचकर देख लीजिए ,
Short inspiring story. , Motivational short sermons
सप्त रंग से भरी दुनिया है ,
मगर किसीके जीवन सातो रंग नही है ,
कोई ना कोई रंग छूट ही जाता है ,
एक बार सोचकर देख लीजिए ,
Short inspiring story. , Motivational short sermons
लोगों के साथ अपने बातें शेयर करे ,
जो आपकी यादों को अपना समजते है ,
अपनी भावनाओं को गहराई से समझे ,
ओर उनकी भावनाओं की कदर करे ,
सबको उत्तर देना आवश्यक नही ,
उत्तर ना देना यह भी एक उत्तर है ,
इस विषय पर जरूर सोचना
![]() |
Motivational poem |
सबको उत्तर देना आवश्यक नही ,
उत्तर ना देना यह भी एक उत्तर है ,
इस विषय पर जरूर सोचना
Motivation poem
लोगों के साथ मे रहे ,
जो आपको अपना समझे और पराया भी ,
ख्याल करने वाले व्यक्ति बनें ,
Exull में सफलता का मतलब क्या है ,
एक लिफ्ट जिसे आसान रास्ता दूसरी सीढिया ,
वहां पहोचने के लिए कुछ लिफ्ट पर सहारा न ले ,
जिस उचाय पर आप पहुंचना चाहते हैं ,
सीढ़ियों को लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है ,
जीवन मे कठिनाई अनेक है ,
मगर उसे पार वही करता है
जिसका चहरा हमेशा हस्ता है ,
अच्छी जिंदगी जीने के लिए ,
ज्यादा याद रखने की जरूरत नही ,
कभी कभी भूलना भी आवश्यक है ,
जीवन मे कठिनाई अनेक है ,
मगर उसे पार वही करता है
जिसका चहरा हमेशा हस्ता है ,
![]() |
Motivational poem |
अच्छी जिंदगी जीने के लिए ,
ज्यादा याद रखने की जरूरत नही ,
कभी कभी भूलना भी आवश्यक है ,
याद रखने के लिए सबसे आसान सबक
वे लोग हैं जिन्हें आप कठिन तरीके से सीखते हैं ,
छोटी चीजों की सराहना करें
जो हर दिन बनती है ,
यही अद्वितीय और विशेष
और एक अद्भुत जीवन है ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें