True love : This blog is about true love, Whom can we say true love , how can we find and feel true love , what is the meaning of true love

What is true love सच्चा प्यार क्या है 


What is true love


जो मिले उससे प्यार करना 
इसे कहते है समझौता...

जिसे प्यार करते है वो ही मिल जाए
इसे कहते है सफ़लता...

जो नही मिलने वाला
ये जानते हुए भी उसीसे प्यार करना।
ये है सच्चा प्यार...


आप लोगों को मैं दुनिया की सबसेेे बड़ी सच्चाई बताता हूं। दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि 90% लोगों को अपना सच्चा प्यार नहीं मिलता। 

इसलिए

ना Ex के पीछे भागों।
ना Next के पीछे भागों।
ख़ुद से लड़ो और...
खुदके Best के पीछे भागों। 

सच बता रहा हु... जिस इंसान के लिए आप दिन रात रोयेंगे। जिस इंसान के बारे में आप दिन रात सोचोगे। उस इंसान को आपकी बिल्कुल कदर नहीं होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सच्चा प्यार नहीं मिलेगा। सच्चा प्यार पाने का मेरे नजर में सिर्फ एक ही तरीका है।

हमारे मां-बाप कितने भी बुरे हो लेकिन हमारे लिए सबसे बेस्ट होते हैं कभी भी हम उसके जगह पर किसी और को रखकर सोच भी नहीं सकते। हम उनके जितना प्यार कभी किसी से कर ही नहीं सकते। क्योंकि वह हमसे प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने जिंदगी भर हमें सिर्फ प्यार ही दिया उसी प्यार को देखते देखते हमें भी उनसे इतना लगाव हो गया जो बहुत अनमोल है।

इसलिए...

उस इंसान से प्यार कीजिए जो आपसे प्यार करता हो। जिसकी आंखों में आपके लिए प्यार हो भले आपको वह पसंद ना हो। उस इंसान से प्यार कीजिए जो आपसे प्यार करता हो यकीन मानिए एक ना एक दिन उसके प्यार को देखकर आप भी उनसे प्यार करने लग जाएगी।

जो इंसान हमसे प्यार करता है वह इंसान कभी हमें छोड़कर नहीं जाता इसलिए ऐसे इंसान को ढूंढिए जो आपसे प्यार करता हो। एक वक्त आएगा जब आप भी उनसे प्यार करने लगोगे। और वैसे भी


कभी किसी को परफेक्ट पार्टनर नही मिलता। 
दोनों पार्टनर की जिंदगी...
एक दूसरे को परफेक्ट बनाने में गुजर जाती है। 

सच्चा प्यार किसे कहते है what is true Love explain in hindi


  • सबसे पहले तो अपने फिजिकल जरूरत को पूरा करने के लिए कभी किसी से प्यार ना करें, 
  • दूसरी बात कभी किसी को धोखा देने के लिए प्यार ना करें, 
  • तीसरी बात कभी किसी से बदला लेने के लिए प्यार ना करें, 
  • चौथी बात कभी किसी के भी इमोशन के साथ खेलने के लिए उससे प्यार ना करें,
  • पांचवी बाद और सबसे जरूरी बात कभी भी देखा देखी में प्यार ना करें क्योंकि कभी-कभी अपने दोस्तों को रिलेशनशिप में देखकर हमें भी रिलेशनशिप में जाने की इच्छा होती है और हम किसी को भी प्रपोज कर कर उसके साथ रिलेशनशिप में जुड़ जाते है,
  • कभी-कभी हम किसी एडिक्शन के वजह से किसी से लव करते हैं।
  • कभी-कभी हम किसी पर डिपेंड होने के लिए प्यार करते हैं। 
  • कभी-कभी हम किसी के सामने अट्रैक्ट होने पर उसे प्यार करते हैं

What is the meaning of true love


कुछ बाते है जो लोगो ने अपना ब्रेनवॉश करवा करवा के अपने दिमाग में डाली हुई है इसलिए उस पर भी बात करना चाहता हु। अपने दिमाग से फिल्मी प्यार को निकाल दीजिए क्योंकि प्यार एकदम से किसी को देख कर नहीं होता है। 

किसी की खूबसूरती को प्यार करना। किसी की स्टाइल को प्यार करना। किसी के अच्छे पन से प्यार करना किसी के अच्छे बिहेवियर से प्यार करना। इनमें से किसी को भी प्यार करना नहीं कहते क्योंकि ये सारी वह चीज़े है जो वक़्त के साथ बदल जाती है। 

प्यार दिमाग को दिमाग से जोड़ता है जैसे कि आपका जो सच्चा दोस्त है उसे आप कभी छोड़ना नहीं चाहते क्योंकि वह आप को समझता है और आप उसे समझते हैं इस वजह से आप दोनों की understanding समान है।

यही वह कारण है जिस वजह से आप उसे छोड़ना नहीं चाहते। यही होता है एक प्यार के रिश्ते में जब आप एक दूसरे को समझने लगते हैं तब आप एक-दूसरे को छोड़ना नहीं चाहते और यह रिश्ता यूं ही कट जाता है,

आपका दिल करता है कि आप उनके ख्वाहिशों को पूरा करें आपका दिल करता है कि आप उनके लिए कुछ भी करे। आप किसी भी काम में व्यस्त हो लेकिन मन के किसी कोने में उनकी एक तस्वीर हर सेकंड लगे हुए होती है।

Feeling of true love


भगवान भी उसी से खुश होता है जो दूसरों को खुशी देते है किसी गाने की एक पंक्ति है जिसे सुनने के बाद मुझे हँसी आती थी और मुझे मजाक लगती थी लेकिन हर वह इंसान जिसने सच्चे प्यार को महसूस किया है वह इस पंक्ति को समझ सकता है। 

एक पल प्यार का जिंदगी से बड़ा ऐसा मेरे खुदा क्यों है

किसी के जिस्म के पीछे भागने से अच्छा है कि आप उनके रूह में उत्तरे तभी आप सच्चे प्यार को समझेगे तभी आप उनकी हर एक बात को जब याद करेंगे तब आपको खुशी का आभास होगा।

सच्चे प्यार की निशानी तो वह होती है जब आपको किसी की नसीहत और सलाह की जरूरत नहीं पड़ती, जब आपको उनके अंदाज सबसे जुदा और सबसे अलग लगने लगे, ये भी किसी गाने की लाइन है ये शायद, पता नही किसकी..😢😢😢  गाने जिंदगी से जुड़े होते है 

सच्चे प्यार की और भी बहुत सारी निशानियां है लेकिन एक ही पल में सब कुछ याद नहीं आता इसलिए आज के लिए बस इतना ही। और भी बहुत सारे फैक्ट और थॉट सब के दिमाग में होते हैं वह सब अपने-अपने थॉट दूसरों के सामने रखते है। 

हर एक ब्लॉग को मैं एक सिंपल सी लाइन में लिखकर उस पूरे ब्लॉग का क्षार में आप सबको बताता हूं इसी प्रकार आज भी मैं सच्चा प्यार किसे कहते हैं उसे एक लाइन में आप सबके सामने जरूर बतावुगा। सच्चा प्यार वही है जिसमें हमारी जरूरत और स्वार्थ ना चुपा हो, 

आप किसी और का ब्लॉग भी पढ़े इससे आपकी नॉलेज इनक्रीस होगी और आपको फायदा होगा मेरी कही गई कुछ बातें कुछ लोगों को शायद ठीक ना भी लगी हो क्योंकि सबका प्यार को देखने का नजरिया अलग अलग होता है,

Additional


आज 23/03/2020 को मैंने एक वीडियो देखा जो मुझे लगा आपको शेयर करना चाहिए।

बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....