Inspiration quotes : Some of the inspirational quotes and inspiration thoughts associated with life, which teach ways to live and encourage us,
Top 15 inspiration quotes
जब हम खुद को समझ लेते हैं
तब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं ,
जिंदगी में गलतफहमी का एक साथ इतना जहरीला होता है
जो प्यार भरे हर लम्हों को एक क्षण में भुला देता है ,
दोस्तों जिंदगी में चलना और गिरना अपने पैरों से है
फिर भरोसा क्यों करना गैरों पर ,
जितना हम किसी पर भरोसा करेंगे
उनसे कहीं ज्यादा हमारी उम्मीद टूटेगी ,
हमारे वह नहीं जो तस्वीर में साथ खड़े रहते हैं
हमारे तो वह हैं जो तकलीफ में साथ खड़े रहे थे ,
जब आपके पास पैसे होगे रुतवा होगा
तब आप को आवाज देने वाले बहुत मिल जाएगे
मगर बैठना वहीं जहां पर अपनेपन का एहसास हो ,
Positive quotes
हर इंसान को लोगों की हंसी से प्रॉब्लम है
इसलिए हंसते रहो यारों लोग हमेशा सोचते रह जायेगे
की ऐसी क्या खुशी आपको मिल गई है ,
आपका खुश रहना ही
आपका बुरा करने वालो के लिए बहुत बड़ी सजा है ,
जिस वक्त आप के ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ आ जाए
तब किसी से रूठा मत कीजिएगा क्योंकि
क्या आपने कभी देखा है अपने पापा को आपसे रूठे हुए ,
जितना बड़ा आपका सपना होगा
उतनी ही बड़ी आपकी तफलिक होगी ,
और जितनी बड़ी आपकी तकलीफ होगी
उनसे कहीं ज्यादा बड़ी आपकी कामयाबी होगी ,
इसीलिए कहता हूं यारों की तकलीफ को सहना
Encourage thought
जिंदगी की हर एक मुसीबत के पीछे
हमारे लिए एक तोहफा छुपा होता है ,
इसीलिए जब मुसीबत आए तब मायुश होने से अच्छा
"कुछ अच्छा होगा" यह सोचना दोस्तों ,
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर बाजी पलट देती है ,
कुछ लोग अगर आपको बुरा समझते हैं ,
तब हमें बुरा नहीं लगना चाहिए ,
क्योंकि कोई आदमी बुरा नहीं होता
मगर उनकी सोच हमसे कुछ अलग होती है ,
लोग हमें इतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ होती है ,
"वाह" दुनिया का सबसे भारी शब्द है
जब हम किसी के लिए ऐसा बोलते हैं
तब हम अपना अहंकार को तोड़ते है
और सामने वाले का दिल जीत लेते है ,
जब आपको कोई अच्छा लगने लगे तब समझ लेना
कि अच्छे वह नहीं अच्छे आप बन गए हैं ,
जब हमें कोई अनदेखा करता है
तब हमें बहुत बुरा लगता है ,
लेकिन जब हम किसी को अनदेखा करने लगे
तब हमें बहुत अच्छा लगता है मगर यही हमारा ego है ,
Best inspired thinking
सब कहते हैं जिंदगी एक बार मिलती है
मगर जिंदगी एक बार नहीं मिलती
एक बार तो सिर्फ मौत मिलती है ,
क्योंकि अगर जिंदगी एक बार मिलती तो
आप बार बार हादसे में नहीं बचते ,
इंसान अक्सर परीशान इसलिए होता है
क्यों की उन्हें तक़दीर से ज्यादा और वक़्त से पहले सब कुछ चाहिए ,
जब तक हमें यह सब कुछ समझ में आता है
तब तक बहुत वक्त गुजर गया होता है ,
मगर आपके पास तो वक्त है ना क्योंकि
अभी आप यह पढ़ रहे है ,
इन बातों को वापस भूल मत जाना दोस्तों
क्योंकि यही बात है आपको जीना सिखाती है ,
इस जहां में कुछ भी मुश्किल नहीं है
बस मुश्किल यह है कि हम हिम्मत नहीं कर सकते ,
आपके दिमाग में आने वाले हर ख्वाब एक दिन हकीकत में होंगे
मगर एक बार कोशिश करके तो देखो ,
जिंदगी के इस दौर में गिरने के भी बहुत फायदे हैं
हमें अपनी पहचान होती है
और साथ में हाथ बढ़ाने वाले अपनों की भी पहचान होती है ,
इसलिए गिरते वक़्त निराश होने से अच्छा खुश होना सीखिये ,
एक जोक्स को सुनने के बाद एक बार हस्सी आती है
मगर जब उन्हें बार-बार सुनते हो तब हंसी नहीं आती है
फिर क्यों हम एक गम को बार बार याद करते रहते है ,
जिंदगी में मूव ओन करना सीखो दोस्तों,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
0 comments:
Share your experience with me