Inspiration thought : a blog about best thought for seccess , some short inspiration thoughts , inspiration thoughts for happiness life , motivational thought and inspriinspi thought ,
Best inspiration thought
नसीब ( luck )
अगर जिंदगी में कुछ बनना चाहते हो
तो अपने तरीके बदले इरादे नही ,
आजकल सीधे लोग और रास्ते किसीको पसंद नहीं आते ,
बचपन ( childhood )
ना कोई जरुरत थी और ना ही कोई जरूरी था
सच में बचपन कितना खूबसूरत था ,
जो कोई भी दर्द समझता था
वह कभी दर्द की वजह नहीं बनता था ,
दर्द ने हमारी आवाज छीन ली है ,
जिंदगी की सचाई (The truth of life)
सबका का कोई ना कोई goal होता है और
वह goal किसी ना किसी से जुड़ा हुआ होता है ,
मगर जिंदगी को अपने जीना चाहते हो
तो कभी किसी का फैन मत बनो ,
अच्छे वक्त का इंतजार करना बंद करो
क्योंकि अच्छा वक्त कभी नहीं आएगा ,
अगर लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं
तब समझ लेना आपका goal बहुत small है ,
उम्मीद (hope)
हमारी जिंदगी में कुछ लोग अपने होते है
बाकी सब एक भीड़ का हिस्सा होते हैं ,
कुछ लोग हमेशा बहुत खुश रहते हैं क्योंकि
वह कभी किसी पर उम्मीद नहीं करते ,
सच में यार कभी भी किसी से ज्यादा उम्मीद रखने नहीं चाहिए
जब उम्मीद टूटे तब दिल को बहुत दर्द होता है ,
एहसान (favor)
मुसीबत आने पर हम हर बार किसी ना किसी से मदद लेते हैं
वह मदद होती है सिर्फ 4 दिन की और एहसान रह जाता है जिंदगी भरका ,
हमें जिंदगी में हर किसी को अहमियत देनी चाहिए क्योंकि
बुरे वक्त पर जो अच्छे होंगे वह साथ देंगे और जो बुरे होंगे वह सबक देंगे ,
जिंदगी में भरोसे भले टूटे मगर भरोसा टूटने की आदत नहीं छोड़नी चाहिए ,
4 दिन की जिंदगी है दोस्तों भरोसा , एहसान , मदद , सबक
सब कुछ भूल जाऊं क्या पता कल हो ना हो ,
हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायक विचार
मुर्ख और बुद्धिमान ( Fool and wise )
क्या फर्क होता है एक मूर्ख और एक बुद्धिमान में ,
मूर्ख लोग हमेशा दूसरों पर हंसते हैं और
जो बुद्धिमान होते हैं वह हमेशा खुद पर हंसते हैं ,
एक मूर्ख सिर्फ और सिर्फ बातें करता है और
एक बुद्धिमान अच्छे कर्म करता है क्योंकि
उसे पता है कि लोग सुनना नहीं देखना चाहते हैं ,
चिंता ( anxiety)
हर इंसान भविष्य के बारे में सोचकर हैरानी में पड़ जाता है
जिस वजह से उसका वर्त्तमान खुशी से नहीं कटता ,
चिंता और ज्यादा सोचने से कुछ भी नहीं बदलेगा
जो जैसा है वैसा ही रहने दो और ,
इतनी मेहनत करी है कि ऊपर वाला भी आपको
सुकून देने के लिए मजबूर हो जाए ,
जीत और हार (Victory and defeat)
एक अजीब सी दौड़ है यह जिंदगी
अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं और ,
अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ देते हैं
एक बात सीखी है रंगों से ,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है ,
हो सके तो लोगों के दिलों में रहना सीखें क्योंकि
गुरुर में तो हर कोई रहता है ,
आँसू (tears)
जिंदगी कभी खुश नहीं होती इसे खुशबनाना पड़ता है
कुछ चुपाकर और कुछ भुलाकर ,
हमारे अश्रु हमेशा पेरेंट्स के सामने निकलते हैं क्योंकि
वह जानते हैं कौन अपना है और कौन पराया ,
मुस्कुराहट तो सबके के साथ भी वफा कर लेती है ,
आश्चर्य ( The surprise )
जिंदगी में कई बार आपको वक्त मिला होगा
अपनी जिंदगी बदलने के लिए मगर ,
जिंदगी दोबारा नहीं मिलती अपना वक्त बदलने के लिए ,
जो शख्स आपके सामने दूसरों की कमियां बताता होगा
वही शख्स दूसरों के सामने आपकी कमियां बताता होगा ,
वक़्त (time)
लोगों के जीवन में हर खुशी है मगर , एक हंसी के लिए उसके पास वक्त नहीं
दिन रात दौड़ती है दुनिया मगर , जिंदगी जीने के लिए वक्त नहीं
जिंदगी के हर रिश्ते को मार चुके हैं मगर , उसको दफनाने का भी वक्त नहीं
गैरों की क्या बात करें , अपनों के लिए भी वक्त नहीं
आंखों में बेशुमार नींद है मगर , सोने का वक्त नहीं
हर दिल गम से भरा है मगर , रोने का वक्त नहीं
पैसा कमाने के लिए इतना दौड़ते है कि , रुकने का भी वक़्त नहीं
पराए एहसानों की क्या कद्र करें , अपने ही सपनों के लिए वक्त नहीं
आप ही बताओ दोस्तों इस जिंदगी का क्या होगा की
हर पल मरने वाले लोगों को , जीने का वक़्त नहीं ,
दुनिया ( world )
दुनिया में दो ही चीजें ऐसी है जिसमें किसे कब कुछ नहीं जाता
एक मुस्कुराहट और एक दुआ ,
अक्सर भीड़ बढ़ने से अकेलापन दूर होता है मगर ,
जितनी भीड़ दुनिया में बढ़ रहे हैं उतने ही लोग अकेले हो रहे है ,
जब आप किसी फिक्र में होता है तब आप खुद जलते हैं
और जब आप बेफिक्र होते तो दुनिया आंख से जलती है ,
अच्छा और बुरा (Good and bad)
अक्सर लोग बुरे इसलिए बन जाते हैं कि
अच्छा बनते बनते वह टूट जाते हैं ,
सच्चाई अक्सर खामोशी में ही मिलती है
जिंदगी हमेशा अपने उसूलों पर जीया करो क्योंकि
दूसरों के असूलों पर जीने वाले गुलाम होते हैं ,
हम क्या हैं वह सिर्फ हम जानते हैं
लोगों को तो सिर्फ अंदाजा होता है ,
तन्हाई
हमें जो पसंद है उसे जिंदगी से चाहते हैं
मगर life वह देती है जो हमारे लिए अच्छा है ,
जिंदगी में मुसीबतें आना वह एक भाग है life का
मगर लड़ना वह हमारा कर्तव्य है life का ,
काश ( Hopefully )
काश people understand कर पाते कि रिश्ते एक दूसरे की care रखने के लिए बनते हैं
एक दूसरे को use करने के लिए नहीं ,
एक वक़्त था जब लोग रोते थे सबके के लिए मगर
आज अपनों को रुला कर मुस्कुराते हैं लोग ,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me