Motivational quotes : जिंदगी से जुड़े कुुुछ motivational quotes और inspiration thoughts जो जिंदगी जीने के तरीक़े सिखाये ओर हमे encourage करे ,
14 motivational quotes
चंद पल की है जिंदगी
हँसी ख़ुशी में काट लो यारो ,
ना किसी का दिल दुखाव
दर्द सभी के बाट लो यारो ,
कुछ नहीं है साथ ले जाने को
सिर्फ नेकी और प्यार के अलावा ,
जिंदगी बहुत छोटी है
कुछ पल अपनों के साथ बिताना ,
जो आपको हँसाये और यह महसूस कराये
की आप उनके लिए कितने खास हो ,
दिल अपना समुद्र जेसा रखो ताकि
नदिया खुद तुमसे मिलने आये ,
हर रिश्ते को भावना के साथ जोड़ो ताकि
तोडना मुश्किल हो जाये ,
जिंदगी खत्म हो तो ऐसे की
कभी अपनों के सामने अपनी सफाई पेस मत करना
क्यों को जो हमें समझते उसे सफाई की जरुरत नहीं होती है ,
कभी गैरो के सामने भी सफाई पेस मत करना
क्यों की जिसे विश्वास नहीं वह कभी मानेगे नहीं ,
कुछ लोगो के साथ ज्यादा बहस करने से अच्छा
उनसे माफ़ी मांग कर बात को रफादफा करना जरूर सीखे ,
आपका किमती समय भी बचेगा , शांति भी रहेगी और
सबसे जरुरी सामने वाला खुश भी हो जायेगा ,
आज कल दुखी रहने वालो का सबसे बड़ा कारण है
वह बाते करते वक़्त कभी सोचते नहीं ,
और सब कुछ हो जाने के बाद सोचते है
कास मैंने ऐसा ना बोला होता ,
इसलिए पहले सोचे फिर बोले ,
जब आप एक कांटों से बिखरी हुई मंजिल को पार करने का प्रयास करते है
तब आपको कभी ना कभी फूलो से बिखरी हुवी मंजिल जरूर मिलेगी ,
इसी प्रकार अगर आप बुरे वक़्त से गुजर रहे है
तब आप रुकने से अच्छा चलते रहिये , बुरा वक़्त भी गुजर जायेगा ,
Encourage quotes
जिंदगी में किसी की खोज करनी है तो
परवाह करने वालो की कीजिये क्योंकि
परीशान करने वाले तो खुद आपको ढूढ़ लेगे ,
जिसके इरादे हमेशा साफ होते है
लोग हमेशा उनके खिलाफ होते है ,
माना लाख बुरी है दुनिया
मगर हम तो अच्छे बने ,
I know
I know
जब हम किसी का अच्छा करते रहेगे
तब वह आपको बेवकूफ समझने लगेंगे ,
आज दुनिया का दस्तूर है,
साथ वहा तक मतलब जहा तक ,
Life quotes
आधे रिश्ते हम इसलिए निभाते हैं
कि कभी काम पड़ सकता है ,
हर इंसान अपनी जिंदगी के हीरो है बस
कुछ लोगों की पिक्चर रिलीज़ नहीं होती है ,
हम हर अच्छे काम को कल पर छोड़ देते है
मगर वह कल कभी आता ही नहीं है
इसलिए क्यों ना हम हर बुरे काम को कल पर छोड़ दे ,
ताकि वह कल भी कभी ना आए
और हमसे कभी बुरा काम ना हो ,
झूठ बोलना सिर्फ पहली बार आसान हो सकता है
मगर बाद में सिर्फ परेशानी देता है ,
सच बोलना सिर्फ पहली बार मुश्किल है मगर ,
बाद में सिर्फ आराम देता है ,
झूठ बोलना सिर्फ पहली बार आसान हो सकता है
मगर बाद में सिर्फ परेशानी देता है ,
सच बोलना सिर्फ पहली बार मुश्किल है मगर ,
बाद में सिर्फ आराम देता है ,
कुछ लाइनें ऐसी होती है जो सिर्फ दो लफ्जो में बहुत कुछ कह जाती है
जेसी की give respect get respect
समझ गये ना दोस्तों ,
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Share your experience with me