How to improve our personality development 


personality development
How to improve your personality development

हेलो दोस्तों आज से मैं शुरु करने वाला हूं personality develop कैसे करें, जिसमें हम बात करेंगे कि हम अपनी पर्सनालिटी को इंप्रूव कैसे करें , सबसे पहली बात इस सीरीज को स्टार्ट करने से पहले मैं यह बताना चाहता हूं की अगर आप पतले या मोटे हैं या फिर कम हाइट वाले हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पर्सनालिटी को develop नहीं कर सकते ,

तो इस बात को सबसे पहले अपने दिमाग से निकाल दीजिए एकदम से रिलैक्स होकर मेरे दिए हुए या फिर किसी और के जो आपको सही लगते हैं उन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो डेफिनेटली आप अपनी पर्सनालिटी को develop कर पाएगे , और एक बात की आखिर personality development  करना होता क्या है तो दोस्तों personality develop  करना इसका मतलब यह है कि हम किसी को अपनी ओर आकर्षित कैसे करें हम लोगों के सामने अपनी बात कैसे रखें हमारी स्टाइल कैसी होनी चाहिए ,

अगर हम किसी इंटरव्यू देने जाते हैं तब हम अपने आप को कैसे प्रिपेयर करें यह सब कुछ आता है personality development  में , सबसे खास बात की आपको किसी को भी कॉपी करने की जरूरत नहीं है आप जैसे हैं वैसे ही बिल्कुल सही है बस उसमें थोड़ा सा इंप्रूवमेंट लाना है जिस वजह से अगर आप किसी भी बात को लोगों के सामने रखते हैं तब आपकी कम्युनिकेशन से सामने वाले लोगो को अच्छा लगता है ,

first impression personality


दोस्तों आप सब ने सुना होगा कि फर्स्ट इंप्रेशन इस द लास्ट इंप्रेशन और यह बात बहुत हद तक सही  उसी एक इंप्रेशन पर आप पता कर सकते हैं कि वह इंसान कैसा है वह पता चल जाता है कि वह क्या करने वाला है क्योंकि आपने उसके जो फर्स्ट इंप्रेशन देखी होती है वह आपके दिमाग बिल्कुल से फंसी हुई है उसी एक इंप्रेशन पर आप पता कर सकते हैं कि वह इंसान कैसा है ,

जैसे कि जब कोई टीचर क्लास में एंटर होता है तब उसका मुंह देख कर में पता चल जाता है कि वह कैसा है अगर उसने अपना मुंह फुलाया हुआ है और फटाक से फ़ाइल को टेबल में रखता है हम समझ जाते हैं कि यहां पर अपना मुंह बंद रखना है हम बिल्कुल सीरियस हो जाते हैं और अगर कोई टीचर क्लास में एंटर होता है तब उसका चेहरा खिला हुआ है तब हम एकदम से रिलैक्स हो जाते हैं हमें पता चल जाता है ,

और सबसे अच्छा एग्जांपल अगर मैं आपको दूं तो आपने पंजाबी लोगों को देखा ही होगा उसकी अदा उसकी स्टाइल अलग ही होती है अगर हम दूर से भी उसे देखे तो हमें पता चल जाता है कि वह एक पंजाबी है , इसीलिए सबसे पहले अगर personality development   में हम बात करेंगे तो वह है हमारा फर्स्ट इंप्रेशन कैसा होना चाहिए , 

सबसे पहले तो अपने आप को एकदम से रिलैक्स रखो , जब आप किसी से मिल रहे हो तब अपने चेहरे पर एक जरा सी मुस्कान रखो अब सब लोग कहेंगे कि मुस्कान यानी कैसी मुस्कान हमें रखनी चाहिए क्या हमारे दांत दिखने चाहिए या नहीं दिखने चाहिये , दोस्तों इस बात पर बिल्कुल भी फोकस नहीं करना है सबको अपनी-अपनी कंफर्टेबल के हिसाब से स्माइल देनी है ,

इससे क्या होता है दोस्तों के सामने वाले इंसान को लगता है कि आप उसके साथ कम्यूनिकेशन करने में दिलजस हो , हमेशा अपने आप को रिलैक्स रखो दोस्तों रिलैक्स रहने का मतलब यह कि किसी के भी साथ बात करने में कभी भी हमें हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए , और सबसे खास बात कि अपने आप को एकदम से चट्टान की तरह सीधे रखो उससे क्या होता है कि हमारा जो ब्लड सरकुलेशन है वह अच्छी तरह से होता है और ब्रेन तक भी हमारा ब्लड पहुंचता है जिस वजह से हमें बात करने में बहुत सारे आइडियास मिलते हैं , 


हमारी bad habbit क्या है , 

personality development
How to improve your personality development
दोस्तों हर काम करने का एक स्टाइल होता है सबका अपना अपना स्टाइल होता है लेकिन कभी-कभी कुछ बुरी हैबिट्स हमारे में होती है जिससे सामने वाले को यह पता चल जाता है कि हम नर्वस है इसलिए सबसे पहले उस हैबिट को निकालना बहुत जरूरी है , कुछ लोगों को बात करते समय अपने पैर हिलाने की आदत होती है यह बहुत बुरी आदत है दोस्तों अपने घर पर तो ठीक है लेकिन कभी-कभी हमें यही आदत बहुत परेशान करती है , किसी के साथ बात करते वक्त अपने दोनों हाथों को एक साथ जोड़ कर रखना यह भी बहुत बुरी आदत है इससे लगता है कि हम अपने आप को प्रोटेक्ट कर रहे हैं ,

और दूसरी बात कि अगर हम बैठे हैं तब हम किस तरह से बैठे हैं वह बहुत मायने रखता है आप किसी भी स्टाइल में बैठो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन जैसे कि मैंने फोटो में दिखाया उस तरह से बैठना मतलब कि आप खुल कर बात नहीं कर रहे हैं आप अपने आप को प्रोटेक्ट कर रहे हैं ,

लड़कियों में तो सही है कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन किसी लड़के को इस तरह से बैठना अच्छा नहीं लगता , सबसे खराब आदत जो है वह है नाखून चबाना बहुत सारे लोगों में यह बुरी आदत होती है यह सब आदत को आप अपने घर पर रखो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन बाहर अपनी इमेज इस तरह से ब कि जब कोई आपके बारे में सोचें तब उसे ऐसा ना लगे कि आप में कोई खामी है , 

दोस्तों नेक्स्ट ब्लॉग में मैं आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आऊं जो वाकई पर्सनालिटी डेवलपमेंट की इस सीरीज की सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट टिप्स होगी ,

बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख....